ये है पोस्ट ऑफिस की पैसा कमाऊ स्कीम, होगी ब्याज से ही लाखो की कमाई:- हेल्लो दोस्तों आज के युग में निवेश करने के कई तरीके मोजूद है लेकिन पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर लोग अधिक विश्वास करते है इसलिए पोस्ट ऑफिस समय समय पर अनेक स्कीम चला रही है लोगो को पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने पर शानदार और गारंटीड रिटर्न मिलता है इसमें कई प्रकार की स्माल सेविंग स्कीम है जिसमें निवेश करके राशी पर मिलने वाले ब्याज से लाखो रूपए कमा सकते है पोस्ट ऑफिस एक ऐसी संस्था है जिसने कई लोगो का दिल जीत लिया है पोस्ट ऑफिस की स्कीमो ने ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिया है तो आइये आज हम इस आर्टिकल में शानदार रिटर्न देने वाले पोस्ट ऑफिस स्कीम की जानकारी देने वाले है आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये |
पोस्ट ऑफिस की National Saving Certificate स्कीम
यह पोस्ट ऑफिस की शानदार रिटर्न देने वाली स्कीम है इसमें सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है इस स्कीम में आपको कम समय के लिए पैसा जमा करना होगा जिसमे आपको एक साल के ब्याज पर कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र स्कीम में निवेश की गई राशी पर 7.7% का ब्याज मिलता है अगर इस बीच इस स्कीम की ब्याज दर बदल जाती है तो इसका प्रभाव आपके एनएससी अकाउंट पर नहीं पढता है इसके अलावा आपको 1.50 लाख रूपए का टैक्स बेनीफिट मिलता है |
- क्यों पढ़ते हो बाबू म्युचुअल फंड के चक्कर में , जब ETF दे रहा है 100% का रिटर्न
-
Mutual Fund SIP:- करोड़पति बनने का मौका, इस तरह करें SIP निवेश, समझें फॉर्मूला
-
मात्र ₹500 से शुरू करें निवेश, 30 साल बाद मिलेगा ₹157,64,957 का फंड
-
एक दो नहीं, बल्कि 5 तरह की होती हैं SIP, आइए जानते हैं ये कैसे करती हैं काम
आप National Saving Certificate स्कीम में कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है ज्यादा से ज्यादा अपनी बचत के हिसाब से निवेश कर सकते है इसके लिए कोई लिमिट नही है भारत देश के कई लोग अपने नाम से स्कीम में अपना एनएससी अकाउंट खुलवाते है इस स्कीम में आप जॉइंट अकाउंट से खाता खुलवा सकते है और निवेश चालू कर सकते है
10 लाख पर कितना मिलता है रिटर्न : ये है पोस्ट ऑफिस की पैसा कमाऊ स्कीम
यदि आप नेशनल सेविंग स्कीम में 10 लाख रूपए निवेश करते है तो आपको इस रकम 7.7 फिसदी के दर से ब्याज मिलने वाला है इन निवेश किये गये पेसो को 5 साल के लिए जमा रखना होगा आपको इस पर मिलने वाला सालाना ब्याज 7.7 फीसदी के हिसाब से 449034 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे और आपको 5 वर्ष बाद कुल रकम मैच्योरटी के समय 14,49,034 लाख रुपये मिलेंगे यदि आप भी ऐसी स्कीम में निवेश करने की इच्छा रखते है तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है |