Mutual Fund: इन म्यूचुअल फंड्स ने की पैसों की बारिश, 1 साल में दिया 60% से ज्यादा रिटर्न:- हेल्लो दोस्तों आप सभी लोग अपने पेसो को निवेश करना चाहते है लेकिन आप ऐसे म्यूच्यूअल फंड की तलाश कर रहे है जो अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दे सके तो आप सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 1 वर्ष के अन्दर 60% का रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है यदि आप उन म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो आप आसनी से लाखो रूपए तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको विस्तार से जानकारी बताने वाला है
1 साल में दिया 60% से ज्यादा का रिटर्न
म्यूच्यूअल फंड में रेगुलर निवेश करने वाली व्यक्ति जानते है कि बीते समय में भारतीय बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है इसका फायदा म्यूच्यूअल फंड के बाजार में देखने को मिला है ऐसे म्यूच्यूअल फंड जो बीते 1 वर्ष के समय में 60 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है उसके बारे में हम आपको एक एक करके जानकारी बताने वाले है |
1. क्वांट मिड कैप फंड:- इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशक को शानदार कमाई कराई है इस स्कीम की ओर से बीते एक वर्ष में 63.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया गया है। इसका बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 है।
2. क्वांट स्मॉल कैप फंड:- इस स्कीम ने बीते एक साल में 69.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इसके बेंचमार्क (निफ्टी स्मॉलकैप 250) द्वारा 65.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया गया है।
-
चाहें तो 25 हजार की मामूली सैलरी से भी बन सकते हैं करोड़पति, सिर्फ 20% रकम को यहां करना होगा निवेश
-
60 में होंगे ठाठ… 2.5 करोड़ रुपए के मालिक होंगे आप, बस उम्र के हिसाब से इतने रुपए की शुरू करें SIP
-
क्यों करना 10 वर्ष का इंतजार जब हर महीने होती है म्युचुअल फंड से अच्छी कमाई
-
SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचा है एक महीना, 400 दिनों की FD पर मिलेगा 7.60% का इंटरेस्ट
3. बंधन स्मॉल कैप फंड:- पिछले एक साल में सबसे ज्याद रिटर्न दिया है जो निवेशक निवेश करते है उन्होंने अपने जीवन में अच्छी कमाई की है एक वर्ष में इस फंड का एनएवी 71.23 प्रतिशत बढ़ा है।
4. क्वांट वैल्यू फंड:- यह शानदार रिटर्न देने वाला फंड है म्यूचु्अल फंड की ओर से बीते एक साल में 70.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया गया है। रिटर्न देने के मामले में इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशको की जोली भर दी है |
5. महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड- इस स्कीम ने बीते एक साल में 66.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह म्यूच्यूअल फंड अपने शुरुआत से शानदार रिटर्न देता आ रहा है |
आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड निवेश करे |