रोजाना सिर्फ 416 रुपये बचाकर बनिये करोड़पति, मैच्योरिटी पर बैंक अकाउंट में आएगा 1 करोड़:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज हम आपको एक ऐसा फार्मूला एक ऐसा राज आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिससे आप एक निश्चित समय के भीतर करोड़पति बन जाओगें जी हां हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से श्योरिटी एवं सरलता के साथ इन्वेस्टमेंट कर करोड़पति किस प्रकार बन सकते हैं के बारे में विस्तार से बताने वाले है तो आप भी करोड़ो रूपऐ कमाना चाहते हैं इस पोस्ट के माध्यम से बताऐ गए फार्मूले को ध्यान से पुरा पढ़कर सही से अप्लाई करते हैं तो आप भी बेहद आसानी के साथ एक निश्चित समय में अपने आप को करोड़पतियों की श्रेणी में पाओगे आखिर क्या है ये फॉमूर्ला और किस प्रकार ये करता है वर्क जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें
करोड़पति बनने का सुपर फार्मूला
अगर आप भी करोड़ो रूपऐ कमाना चाहते हैं या करोड़पति बनने का सपना देखतें हैं तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना कितना पैसा बचाते हैं अर्थात कमाऐं गए पैसे से में से कितनी सेविंग करते है यू ंतो देश के करोड़ो लोग रोजाना ही करोड़पति बनने का सुनहरा सपना देखते है परंतु उन करोड़ों में से सच बहुत कम लोगों का ही हो पाता है करोड़पति बनने के लिए पैसा अर्न करने के साथ इन्वेस्ट भी करना पड़ता है यदि आप अपना पैसा इकट्ठा कर सही जगह इन्वेस्ट करते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते है चाहे व्यक्ति कोई भी हो यदि उसने अपनी कम उम्र में ही इन्वेस्टमेंट करना प्रारंभ कर दिया ओर लम्बे टाईम पिरियड तक सही दिशा में इन्वेस्ट करता है तो फिर वो इस करोड़पति के लक्ष्य को आसानी के साथ पुरा कर सकता है आज हम आपको एक ऐसे ही इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी दे रहे हैं जहां आप डेली मात्र 416 रूपऐ जोड़ लेने मात्र से ही करोड़पति बन जाओगे
मात्र 12500 रूपए की सेविंग्स से बने करोड़पति
करोड़पति बनने के लिए आपको मात्र 12500 रूपऐ की राशि हर माह पीपीएफ अकाउंट में जमा करने होगे अर्थात आप मात्र 416 रूपऐ भी यदि बचा लेते हैं एवं इस पैसे को आगामी 15 वर्ष तक सही से इन्वेस्ट करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर आपको टोटल 40.68 लाख रूपऐ की राशि मिल जाऐगी इसमें आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट की राशि 22.50 लाख रूपऐ तक की होगी जबकि ब्याज से आपकी इनकम लगभग 18.18 लाख रूपऐ तक होगी आपको बता दें ये केलकुलेशन आगामी 15 वर्ष तक 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज को आधार मान कर की गई है ब्याज दर के परिवर्तन हो जाने से मैच्योरिटी की रकम परिवर्तित हो सकती है
ये है करोड़पति बनने की राह
यदि आप हमारे द्वारा बताई गई इस योजना के माध्यम से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप इसे 15 वर्ष के पश्चात् 5 5 वर्ष हेतू 2 बार और बढ़ाना होगा अर्थात् अब आपके इन्वेस्ट का टाईम परियड 25 वर्ष का होगा इसी अनुसार आगामी 25 वर्ष पश्चात् आपको टोटल 1.03 करोड़ रूपऐ मिल जाऐंगें जबकि आपको इस पिरियड में टोटल निवेश लगभग 37.50 लाख रूपऐ का होगा वहीं यदि ब्याज की इनकम के रूप में 65.58 लाख रूपऐ की राशि आपको मिल जाऐगें एक बात विशेष रूप से ध्यान रखें की यदि आप पीपीएफ खाते को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी से एक वर्ष पहले अप्लाई करना होगा और मैच्योरिटी के पश्चात् अकाउंट को आगे और नहीं बढ़ाया जाऐगा