Scholarship Yojana State Govt Schemes

Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024:- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024:- हेल्लो दोस्तों, राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के गरीब एव कम आय वाले परिवार के छात्र-छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी सबसे पहले इस योजना की शुरुआत वसुधंरा राजे ने किया था इस योजना का लाभ राजस्थान माध्यम शिक्षा बोर्ड, अजमेर की उच्च शिक्षा बोर्ड परीक्षा की सूची में सबसे पहले 1 लाख रैंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को योजना के तहत सरकार द्वारा हर साल 5000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान किये जायेगे तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको आज के इस आर्टिकल में राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 लाभ, लाभार्थी, आर्थिक सहायता राशि, रजिस्ट्रेशन फॉर्म pdf, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस से जुडी समपूर्ण जानकारी बताने वाले है |

Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024 Overview 

योजना का नाम Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme
योजना का उद्देश्य वित्तीय सहायता के लिए विद्यार्थी को छात्रवृत्ति
किसने शुरु की राजस्थान सरकार ने
योजना के लिए लाभार्थी राजस्थान के छात्र-छात्राओ
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
सहायता राशी हर साल 5000 रूपए की आर्थिक सहायता
ऑफिसियल वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in
Article Category Sarkari yojana

 

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024

राजस्थान के छात्र-छात्राओ जो राजस्थान अजमेर बोर्ड से 12 कक्षा की परीक्षा में कम से कम 60% अंको से उत्तीर्ण है तो वे राज्य की उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते है इस योजना के अंतर्गत 12वी पास शिक्षण संस्था में अध्यनरत छात्रों को 5 वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी यदि कोई विधार्थी इस शिक्षा अवधि से पहले पढाई समाप्त कर देता है तो उन्हे सिमित शिक्षा तक ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को सशक्त बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना, और शिक्षा के माध्यम से बेहतर रोजगार के अवसरों तक पहुंचाना है
यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते है |

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना लाभ एंव पात्रता 

  • आवेदनक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिये |
  • राजस्थान के छात्र-छात्राओ जो राजस्थान अजमेर बोर्ड से 12 कक्षा की परीक्षा में कम से कम 60% अंको से उत्तीर्ण हो और अजमेर की उच्च शिक्षा बोर्ड परीक्षा की सूची में सबसे पहले 1 लाख रैंक में नाम होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से कम होनी चाहिए |
  • योजना के तहत अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को वार्षिक अधिकतम 5000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो मासिक 500 रुपये के हिसाब से 10 महीने के लिए होगी।
  • जो राजस्थान के विद्यार्थी है वो किसी दूसरी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते है उन्हे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास खुद के नाम का बैंक खाता होना चाहिए |

राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड साइज़ फोटो

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको वेबसाइट पर डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन राजस्थान के सेक्शन में ‘ऑनलाइन स्कालरशिप’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • बाद में आप लॉग इन और पंजीक्रत के स्टेप्स को फॉलो कर लॉग इन करे |
  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, बैंक खाता विवरण, आदि भरें।
  • सभी जरुरी जानकरी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करे |
  • इस प्रकार आप राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते है |

Related Posts

MHADA लॉटरी 2024: महाराष्ट्रातील परवडणारी घरे मिळवण्याची संपूर्ण माहिती

महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) हे महाराष्ट्र राज्यातील परवडणारी घरे उपलब्ध करून देण्यासाठी कार्यरत आहे. वर्षानुवर्षे, MHADA लॉटरी योजना ही विविध आर्थिक गटांसाठी परवडणाऱ्या घरे मिळवण्याचा प्रभावी मार्ग म्हणून ओळखली गेली आहे. आता MHADA लॉटरी 2024 कडे अपेक्षेने...

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2024: आत्ताच अर्ज करा

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2024 हा एक उपक्रम आहे जो राज्यातील बांधकाम कामगारांना महत्त्वाचे फायदे आणि आर्थिक सुरक्षा पुरवतो. बांधकाम उद्योग हा एक श्रमप्रधान क्षेत्र असून, या क्षेत्रातील कामगारांना आरोग्य विमा किंवा निवृत्ती योजनेचे फायदे मिळत नाहीत. ही योजना त्या...

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना

अलिकडच्या वर्षांत, महिला सशक्तीकरण उपक्रमांच्या बाबतीत महाराष्ट्र हे भारतातील एक आघाडीचे राज्य म्हणून उदयास आले आहे. या उपक्रमांपैकी, माझी लाडली बहना योजना ही महिलांची, विशेषत: वंचित पार्श्वभूमीतील महिलांची सामाजिक-आर्थिक स्थिती वाढवण्याच्या दिशेने एक महत्त्वपूर्ण पाऊल आहे. ही योजना केवळ आर्थिक...

मराठा आणि कुनबी एकच आहेत का? कुनबी रेकॉर्ड कसे शोधावे? कुनबी प्रमाणपत्र कसे मिळवावे?

भारताच्या विविधतेत प्रत्येक जाती आणि समुदायाला एक अनोखे स्थान आहे. कुनबी जात विशेषतः महाराष्ट्र, गोवा, आणि कर्नाटकमध्ये आढळते. या समुदायाचे मुख्य कार्य शेती आहे आणि त्यांना मेहनती आणि शांतताप्रिय लोक मानले जाते. काळाच्या ओघात सामाजिक, आर्थिक, आणि राजकीय बदलांमुळे कुनबी...

शेतकऱ्यांना मिळणार फ्री फवारणी पंप: Favarni Pump Yojana Apply 2024

कृषी महाराष्ट्राच्या अर्थव्यवस्थेचा कणा आहे. शेतकऱ्यांचा मेहनत आणि त्यांचे ज्ञान यामुळे या क्षेत्राची प्रगती झाली आहे. परंतु, शेतकऱ्यांना अनेक अडचणींचा सामना करावा लागतो, ज्यामुळे त्यांच्या उत्पादनक्षमतेत घट येते. यावर उपाय म्हणून, महाराष्ट्र सरकारने शेतकऱ्यांना मदत करण्यासाठी विविध योजना लागू केल्या...

Preparing Financially for a Career Change: Loans, Savings, and Budget Adjustments

Introduction Embarking on a career change can be an exhilarating yet daunting journey. Whether driven by a desire for personal growth, a pursuit of passion, or necessity due to industry shifts, transitioning careers demands careful financial planning. From managing loans...

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 :- राजस्थान सरकार 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के 55800 विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट देगी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024:- आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है जो विद्यार्थी राजस्थान फ्री टेबलेट योजना 2024 का इंतजार कर रहे थे अब वो इंतजार समाप्त हो गया है राजस्थान फ्री टेबलेट योजना के तहत...

Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2024: राजस्थान सरकार डिग्गी निर्माण के लिए दे रही 80% की सब्सिडी

Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2024:- नमस्कार साथियों राजस्थान सरकार ने जल संचयन को बढ़ावा देने और कृषक समुदाय की सहायता के लिए राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत किसानो के खेत में डिग्गी का...

Namo Saraswati Yojana 2024: कक्षा 11-12वीं की छात्राओं को 25000 की छात्रवृत्ति, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Namo Saraswati Yojana 2024:- हेल्लो दोस्तों, गुजरात सरकार ने गुजरात सरकार ने 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग की छात्राओं के लिए 25,000 की स्कॉलरशिप की घोषणा की है गुजरात के बीजेपी राज्यकाल में वित् मंत्री कनु भाई देसाई...

देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही

देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही:-हेल्लो दोस्तों युवा अवस्था में रोज़गार की चिंता रहती हैं जब रोजगार मिल जाता हैं तो कमाए हुए पैसो को निवेश...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *