
Post Office Monthly Income Scheme 2024:- नमस्कार साथियों, आज के इस आर्टिकल में आप सभी के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आये है जिसका नाम डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) है यह स्कीम उन लोगो के लिए एक विकल्प है जो एक सुनिश्चित धनराशि का निवेश कर हर महीने स्थायी आय प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं भारतीय सरकार के समर्थन में यह शुरू की गई छोटी बचत योजना जिससे निवेशक को प्रत्येक माह एक नियत राशी को बचाने मे सहायता प्रदान करता है और साथ इस जमा राशी को हर महीने निवेशक को वापिस दी जाती है इसमें आपको एक तय सीमा ब्याज भी मिलता है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको डाकघर मासिक आय योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
डाकघर मासिक आय योजना 2024
डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में किसी भी प्रकार का जोखिम नही होता है यह एक निरंतर आय का स्रोत है जो व्यक्ति हर महीने एक स्थाई स्त्रोत की खोज कर रहा है उन्हे इस योजना में निवेश जरुर करना चाहिए वर्तमान में इस योजना की ब्याज दर सालाना 7.4% है, और भारत सरकार इसे हर तीन महीनो में समीक्षा करती है। पांच साल की अवधि के लिए इस योजना में अधिकतम 9 लाख रुपये व्यक्तिगत तौर पर और 15 लाख रुपये साझा रूप में निवेश किया जा सकता है आपकी निवेश राशी वापस ब्याज के साथ हर महीने देय करता है यदि आप इस योजना में आवेदन करते है तो भविष्य में होने वाली आर्थिक समस्या का सामना नही करना पड़ेगा |
डाकघर मासिक आय योजना के लाभ और मुख्य बिंदु
- यह योजना भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योजना है आपको इसमें सुरक्षित रिटर्न मिलेगा |
- सरकार के समर्थन के कारण निवेशक की रकम maturity तक सुरक्षित रहेगी |
- इस योजना में आपको उत्तार चढ़ाव का सामना नही करना पड़ेगा |
- इस योजना की ब्याज दर सालाना 7.4% के हिसाब से मिलने वाली है |
- योजना में पांच वर्ष की लोक इन अवधि के बाद निवेशक अपनी निवेश की राशी को वापस निकाल या निवेश कर सकता है |
- आप इस योजना के लिए कम से कम 1000 रूपए निवेश कर सकते है |
- इस योजना पर किसी भी प्रकार का टीडिएस लागु नही किया जाता है निवेशक को माशिक ब्याज प्राप्त होता है जिससे निवेशक को माशिक आय प्राप्त होती है और लाभ राशी प्रथम महीने निवेश के बाद मिलना शुरू होगी |
- एक व्यक्ति कई खाते खोल सकता है लेकिन सम्मिलित जमा राशि 9 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती।
- इस योजना में आवेदन केवल भारतीय नागरिक ही कर सकते है
- 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नाबालिक के लिए उनके माता पिता खाता खोल सकते है वह नाबालिक इस खाते का उपयोग 18 वर्ष की उम्र के बाद प्राप्त कर सकेगे और इस उम्र के बाद खाते का नाम स्थानांतरित कर सकते है |
- एकल खाते में निवेश (Single Account Investment): एकल खाते में न्यूनतम निवेश राशि रु. 1,000 है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा रु. 9,00,000 है।
- संयुक्त खाते में निवेश (Joint Account Investment): संयुक्त खाते में न्यूनतम निवेश राशि रु. 1,000 है, और अधिकतम निवेश सीमा रु. 15,00,000 तक हो सकती है।
डाकघर मासिक आय योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासवर्ड साइज़ फोटो
- पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ
डाकघर मासिक आय योजना खाता खोलने की प्रक्रिया
- डाकघर में एक बचत खाता होना आवश्यक है। यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो पहले उसे खोलें |
- डाकघर से माशिक आय योजना का आवेदन पत्र प्रपात करे |
- आपको मिले गये फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और साथ ही जरुरी दस्तावेज को अटेच करे |
- आपको फॉर्म में पूछे गये नाम, पत्ता और आदि से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे |
- फॉर्म को जमा करते समय आपको धनराशी को जमा करनी होगी (1000 रूपए से कम निवेश करे )
डाकघर मासिक आय योजना के शीघ्र निकासी दंड नियम
- आप पहले वर्ष में निवेश की गई राशी को बहार नही निकाल सकते है और यह राशी एक साथ निकालना संभव नही है |
- यदि खाता पहले तीन वर्षों के अंदर बंद किया जाता है, तो मूलधन पर 2% का जुर्माना लगेगा, और जुर्माने के बाद की शेष राशि खाताधारक के खाते में जमा कर दी जाएगी।
- खाते को 4 से 5 साल की अवधि के भीतर बंद करने पर मूलधन पर 1% का जुर्माना लगाया जाएगा, और जुर्माने के पश्चात् शेष राशि को खाताधारक के खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Ghar ma kham hai