हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली:- हेल्लो दोस्तों आप भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो लेकिन आप ऐसी स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहते हो जिसमे आपको कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा मिल सके तो आज हम आपको बहुत ही शानदार म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले है जिन्होंने काफी अच्छा रिटर्न दिया है हम आपको 5 मिड केपीटलाइजेशन वाले श्रेणी के म्युचुअल फंड की पूरी जानकारी देने वाले है जो बीते वर्षो में अच्छा परफोर्मेंस दिया है | आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
कितने % मिला रिटर्न इन 5 म्युचुअल फंड से
इन 5 म्युचुअल फंड का पिछला इतिहास बताता है कि इन्होंने हर 4 साल के अंदर अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है यदि आपने लगातार इसमें लंबे समय के लिए निवेश किया होता तो कंपाउंडिंग में आपको काफी ज्यादा रिटर्न मिलने वाला था। अगर आप उदाहरण के तोर पर समझे आज से 10 वर्ष पूर्व इन म्युचुअल फंड के अंदर हर महीने मात्र 1500 रूपए निवेश करना शुरू किया होता तो लगातार आपको हर वर्ष यदि 20% से लेकर 21% का रिटर्न मिलता तो 10 वर्ष के बाद में आपका यह कैपिटल बढ़कर 6 लाख 8000 रुपए हो जाता । इसमें आपकी मूल राशी 180000 रूपए जमा होती थीं | इस लंबे समय में म्युचुअल फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है आप जितनी ज्यादा कैपिटल जमा करते हो उस हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है |
Also Read
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- SIP निवेश का जबरजस्त फार्मूला, 30 साल की उम्र में 3,000 रुपये का निवेश, 30 साल बाद मिलेगा 4.17 करोड़ रुपये
-
म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल
तगड़ा रिटर्न देने वाले पांच म्युचुअल फंड का नाम
- एचडीएफसी मिडकैप अवसर फंड:- बात करें इसके रिटर्न के बारे में तो इसने अपने निवेश को को लगातार 10 वर्षों से हर साल 22.76% का रिटर्न दिया है। इस म्युचुअल फंड को बाजार में काफी ज्यादा व्यक्ति पसंद भी करते हैं। और भरोसा भी करते हैं । क्योंकि इस नाम से बाजार में एक बैंक भी है उसी की एक अलग से संस्था है जो इस म्युचुअल फंड को संभालती है तो इसके कारण ज्यादातर व्यक्ति इस पर यकीन भी करते हैं।
- इंवेस्को इंडिया मिड कैप फंड:- पिछले 10 वर्षों की बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने लगातार 22.57% का रिटर्न दिया है ऐसा लगता है कि आने वाले 10 वर्षों तक यह म्युचुअल फंड इसी तरीके से रिटर्न दे सकता है और बाजार में इस म्युचुअल फंड का अच्छा खासा नाम है इस म्युचुअल फंड ने लंबे समय से अच्छा परफोर्मेंस दिया है |
- कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड:- बात करें इस म्युचुअल फंड का भी बाजार में काफी अच्छा खासा नाम है यदि आप इस म्युचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान के तहत आपने इसमें हर महीने एसआईपी करी होती तो आपको एक वर्ष के अंदर करीब 24% का रिटर्न मिलता।
- एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड:- बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने भी काफी लंबे समय से काफी अच्छा परफॉर्म किया है। इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को को लगातार 10 वर्षों से 21.34% का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा है।
- एडलवाइज मिड कैप फंड:- पिछले 10 वर्षों की बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने लगातार 23% से ज्यादा का रिटर्न दिया है |
आप सभी को बता दे यदि आप ₹5000 का इन्वेस्टमेंट एक साथ करने जा रहे हो तो आपको कभी भी पुरे पेसे किसी एक म्युचुअल फंड में जमा नहीं करने है। क्योकि इसका मूल कारण यह है की किसी कारणवंश म्युचुअल फंड बंद या अच्छा परफोर्मेंस नही कर पाता है तो निवेशक को भारी नुकसान का सामना करना पढ़ सकता है | इसके बजाये आप इस राशी को तीन अलग अलग म्युचुअल फंड का चुनाव कर उनमे निवेश कर सकते है | इससे आपको ज्यादा पेसे बढ़ने की सम्भावना रहेगी और साथ ही जोखिम भी कम रहेगा |
आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है |