पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न देने वाले मिडकैप म्यूचुअल फंड:- हेल्लो दोस्तों, यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना पसंद करना चाहते है साथ ही तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर और उन पेसो को भविष्य में आने वाली समस्या के लिए काम में लेना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिछले एक वर्ष के अन्दर 50% से अधिक रिटर्न देंने वाले मिडकेप म्यूच्यूअल फंड के बारे में बात करने वाले है आपको म्यूच्यूअल फंड में निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए की म्यूच्यूअल फंड आपका पैसा कहाँ निवेश करता है म्यूच्यूअल फंड में जो राशी आप निवेश करेगे वो सीधा शेयर बाजार में डाल दी जाती है शेयर बाजार में जो रिटर्न मिलता है उससे म्यूच्यूअल फंड अपना कोमिशन लेकर बाकि का प्रॉफिट अपने निवेशको को दे देता है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको विस्तार से मिडकेप म्यूच्यूअल फंड की जानकारी देते है |
इन पांच मिड कैप म्यूच्यूअल फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न
मार्केट में पिछले एक साल में 50 % से अधिक रिटर्न देने वाले 5 म्यूच्यूअल फंड का चुनाव किया है स्माल और मिड कैप के फंडो में तेजी के बहूजुत इस फंड ने शानदार रिटर्न दिया है यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो इस में से किसी का चयन कर सकते है |
महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड
इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशको को शुरुआत से शानदार रिटर्न दिया है यह प्लान की शुरुआत 2018 में कई है इसकी शुरुआत से करीबन 18 से 20 फिसदी रिटर्न दिया है लेकिन बीते वर्ष 61% का रिटर्न इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशको को दिया है वहीं वर्तमान समय में यह म्यूच्यूअल फंड करीब 1900 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है |
- म्युचुअल फंड मैं पैसा लगाने वालों के बुरे दिन शुरू SEBI ने किया नया नोटिस जारी
- भर भर के पैसा कमाओ इन म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर , 1 साल में मालामाल
- SBI Annuity Deposit Scheme: एसबीआई की स्कीम में हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम, जानें पूरी डिटेल
- नुकसान को दूर भगाओ प्रॉफिट को गले लगाओ इस नए म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर
- ₹10000 SIP में डालने पर 10 साल बाद में कितना रिटर्न मिलेगा
- रोजाना सिर्फ 416 रुपये बचाकर बनिये करोड़पति, मैच्योरिटी पर बैंक अकाउंट में आएगा 1 करोड़
- SSY Vs SIP: बेटी के नाम SIP शुरू करें या सुकन्या समृद्धि में लगाएं पैसा? कन्फ्यूजन है तो समझ लें रिटर्न का गणित
आईटीआई मिड कैप फंड
इस म्युचुअल फंड को काफी कम लोग जानते हैं इस म्युचुअल फंड ने अपनी निवेशकों को लगातार बढ़िया रिटर्न दिया है इस म्यूच्यूअल फंड की शुरुआत 2021 में की गई थी शुरुआत होने के बाद ये 23% का रिटर्न देता आ रहा है बात करे इसके पिछले वर्ष के रिटर्न की तो करीबन 61% का रिटर्न एक वर्ष के अन्दर दिया है वहीं वर्तमान समय में यह म्यूच्यूअल फंड करीबन 676.68 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है |
जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड
अभी तक बाजार में इस म्इयूच्सयूअल फंड का नाम भी नही सुना होगा लेकिन इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशको की किस्मत बदल दी है इसकी शुरुआत नवम्बर 2022 में की गई थी शुरू होने के बाद इसने अपने निवेशको को करीबान 40 से 47 फिसदी का रिटर्न दिया है और पिछले एक वर्ष में 57.45% का रिटर्न दिया है वहीं देखा जाए तो वर्तमान समय में यह म्यूच्यूअल फंड करीबन 6676 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है |
क्वांट मिड कैप फंड
यह म्यूच्यूअल फंड बाजार में चर्चा का विषय है बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने लगातार काफी समय से 19% का रिटर्न देता आ रहा है इसकी शुरुआत मार्च 2001 में की गई थी पिछले एक वर्ष में 63% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है यह मिडकैप कंपनियों को न्यूनतम 65% और अन्य शेयरों को 35% तक आवंटित करता है |
ओपन-एंडेड इक्विटी फंड
इस म्यूच्यूअल फंड की शुरुआत 1995 में की गई है यह म्यूच्यूअल फंड मुख्य रूप से मिड-कैप शेयरों में निवेश करता है शुरुआत से इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशको को 19% का रिटर्न दिया है और पिछले एक वर्ष में इस म्यूच्यूअल फंड ने 55% का रिटर्न दिया है वहीं देखा जाए तो वर्तमान समय में यह म्यूच्यूअल फंड करीबन 24,365.53 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है |