1 लाख के इंवेस्टमेंट को ऐसे बनाएं 1 करोड़, काम आएगा म्यूचुअल फंड का ये शॉर्टकट:- हेल्लो दोस्तों आप भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो लेकिन आप ऐसी स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहते हो जिसमे आपको कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा मिल सके जी हा आज हम इस आर्टिकल में एक शानदार तरीके के बारे में बताने वाले जिसमे आप 1 लाख रूपए के 1 करोड़ बना पायेगे आप हमारे बताये गये तरीके को फॉलो करते हो तो आपका करोडपति बनने का सपना साकार हो जायेगा | 1 लाख रूपए को 1 करोड़ में बदलने के लिए कितने समय तक इन रुपयों को रखना होगा और साथ ही कितने % रिटर्न मिलेगा और कोनसे म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना होगा | यह जानने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
कैसे बनेगे 1 लाख के 1 करोड़, जाने
आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की कैसे आपका 100000 रूपए 1 करोड़ की केपिटल में बदल जायेगा | आप सभी के लिए यह इतना बड़ा टास्क नही है आपको ऐसे म्यूचुअल फंड में पेसे को इन्वेस्ट करना होगा जहाँ आपको 21% से ज्यादा का रिटर्न मिल सके | उस म्यूचुअल फंड में आपको अपना पैसा डाल देना है फिर उसे 25 वर्षो के लिए छोड़ देना है आपको पता ही नही लगेगा आपका पैसा कब बढ़ गया है आपके अंदर इतनी समता होनी चाहिए की आप समय का इंतजार कर सके |
Also Read
- Top 9 High Return Mutual Fund: ये म्युचुअल फंड अगले 5 वर्षों में देंगे ताबड़तोड़ रिटर्न
- ज्यादा लोग इस म्युचुअल फंड के अंदर लगा रहे हैं पैसा
- Mutual Fund: 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
- रिटर्न चाहिए तो मत करना जल्दबाजी, Mutual Fund में 1000 रुपये से बन जाएंगे करोड़पति, फिर होगा पैसा ही पैसा
- Sip से करोड़ों कमाना हुआ आसान, ₹5000 के बदले मैं मिलेगा1.54 करोड़ का ब्याज
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- SIP निवेश का जबरजस्त फार्मूला, 30 साल की उम्र में 3,000 रुपये का निवेश, 30 साल बाद मिलेगा 4.17 करोड़ रुपये
- म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल
- करोड़पति बनाने वाले 8 बढ़िया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
- SIP Calculator: रिटर्न मशीन बने ये फंड! 10 साल में ₹12 लाख के बन गये ₹40 लाख, जानें पूरा प्लान
- देख लो सही तरीके से ₹500 जमा करने का जादू बन गए पूरे 5 लाख रुपए
अक्सर लोग हमारी इस बात का यकीन ही नही मानते है कैसे 100000 रूपए का 1 करोड़ हो जायेगा | आप यकीन मानिये दोस्तों ऐसे कई म्यूचुअल फंड होते है जिसमे आप मूल राशी को जमा करते हो उस पर जो रिटर्न मिलता है वह उसी में जुड़ जाता है फिर अगले वर्ष आपको उसे पर रिटर्न मिलता है इस तरीके से आपको तगड़े रिटर्न मिलते हैं | आप सभी को बता दे यदि आप ₹100000 का इन्वेस्टमेंट एक साथ करने जा रहे हो तो आपको कभी भी ₹100000 किसी एक म्युचुअल फंड में जमा नहीं करनी है। क्योकि इसका मूल कारण यह है की किसी कारणवंश म्युचुअल फंड बंद या अच्छा परफोर्मेंस नही कर पाता है तो निवेशक को भारी नुकसान का सामना करना पढ़ सकता है |
इसके बजाये आप अलग अलग म्युचुअल फंड का चुनाव कर उनमे 25000-25000 रूपए का निवेश कर सकते है | इससे आपको ज्यादा पेसे बढ़ने की सम्भावना रहेगी और साथ ही जोखिम भी कम रहेगा | आप हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहिये हम आपको कुछ गिने चुने म्युचुअल फंड के नाम के बारे में बताने वाले है जिन्होंने पिछले वर्षो में निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है |
कौनसे म्युचुअल फंड ने दिए हैं 21% से ज्यादा रिटर्न
100000 रूपए के इंवेस्टमेंट को ऐसे बनाएं 1 करोड़, काम आएगा म्यूचुअल फंड का ये शॉर्टकट:- बाजार के अन्दर कई सारे म्युचुअल फंड है उनमे से हम बीते 5 वर्षों से लगातार म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है तो आने वाले समय में इन म्युचुअल फंड की इतना रिटर्न देने की संभावना है उनके बारे में ही चर्चा करेगे |
- Franklin India Prime Fund:- इस म्युचुअल फंड ने भी काफी ज्यादा पैसा बनाया है निवेशकों के अनुसार बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड में अपने निवेशकों को करीब 21% का रिटर्न दिया है।
- HDFC Flexi Cap Fund:- इस म्युचुअल फंड का बाजार में काफी ज्यादा नाम है म्युचुअल फंड पर काफी ज्यादा व्यक्ति भरोसा करते हैं बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करीब 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
- Nippon India Vision Fund:- इस म्युचुअल फंड का बाजार में काफी ज्यादा नाम है इसने भी अपने निवेशकों को 21% से ज्यादा रिटर्न दिया है |
- HDFC top 100 Fund:- बात करें म्युचुअल फंड के बीते वर्ष रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड में अपने निवेश को करीब 21% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि आप निवेश करने की सोच रहे हो तो इस म्युचुअल फंड की तरफ भी देख सकते हो |
- Nippon India Growth Fund:– इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करीब 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है इस म्युचुअल फंड का बाजार में काफी ज्यादा नाम है |
आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है |
Thanks
Given full details how to become carorpati with one lacks investments for long duration, very good choice and opportunities for investors.