LIC की खास स्कीम, गारंटीड रिटर्न के साथ में मिलेंगे कई लाभ, जमा करना होगा इतना पैसा:-हेल्लो दोस्तों आज की भाग दौड़ भरी जिन्दी में सेहत कही पीछे छूटती चली जा रही हैं ऐसे में बचत करना महत्वपूर्ण होता जा रहा हैं आपकि आज की बचत और निवेश आपका कल सुरक्षित करेंगी इसी के साथ आपके परिवार के भविष्य को भी सुरक्षित करेंगे हालाँकि आज के दौर में सब बचत और निवेश का महत्त्व समझ चुके हैं लेकिन विडंबना यह हैं कि आज तक बहुत से लोगो को यह नहीं समझ आया की निवेश करना कहा हैं क्योंकि सब जगह निवेश करने पर एक जैसी सुरक्षा और रिटर्न नहीं मिल पाता हैं कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जो आपको रिटर्न तो बेहतर देते हैं पर रिस्क ज्यादा होता हैं कुछ ऐसे होते हैं जिसमे आपके पैसे तो सुरक्षित रहते हैं पर रिटर्न ना के बराबर मिलता हैं ऐसे में बढ़िया रिटर्न और कम रिस्की निवेश खोजना किसी चेलेंगे से कम नहीं हैं आपकी इन्ही समस्याओ को थोडा कम करने की एक छोटी सी कोशिश हमारी तरफ से जिसमे निवेश पर आपको मिलेगा अच्छा खासा रिटर्न बिना किसी जोखिम के वो भी LIC के विशवास के साथ तो आइये जानते हैं क्या है योजना क्या क्या हैं लाभ
क्या है एलआईसी की जीवन उत्सव पॉलिसी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बीते माँह एक नई योजना पेश की थी इस योजना के तहत लोगों को अच्छा खासा कवर इंश्योरेंस मिलता है इसके साथ में धारको को गारंटीड रिटर्न भी मिलता है यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेंटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स और फुल टाइम सेविंग स्कीम है इस योजना का नाम एलआईसी जीवन उत्सव है। इसकी खास बात यह है कि इसमें पेमेंट समयावधि के आधार पर है बीमा की राशि 10 प्रतिशत कुछ वर्षो के बाद हर साल वापस कर दी जाती है एलआईसी ने ट्विट कर जानकारी दी कि एलआईसी ने एक योजना शुरू की हैं जिसका नाम जीवन उत्सव है इसके तहत धारको को लाइफटाइम रिटर्न दिया जाएगा
जानें बेसिक सम-एश्योर्ड के बारे में
एलआईसी जीवन उत्सव में निमंतम सम एश्योर्ड 5 लाख से शुरू है हालाँकि अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है इस पॉलिसी में 5 से 16 साल की लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट अवधि है इसके साथ में आपको लाइफ टाइम रिटर्न की भी सुविधा मिलती है इस योजना में निवेश के लिए मिनिमम 18 साल और मैक्जिमम आयु 75 साल की निर्धारित हैं
Also Read
- Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा
- PPF Scheme: पैसे की फुल गारंटी, 500 रुपये जमा करने पर बन जाएंगे लखपति, नहीं लगेगा टैक्स
- देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही
एलआईसी की जीवन उत्सव पॉलिसी में मिलाने वाले विकल्प
इस योजना के तहत पॉलिसी धारकों को कवर शुरू होने पर दो तरह के विकल्प में से किसी एक का चुनाव करना होता है विकल्प 1 के तौर पर रेगुलर इनकम का लाभ और विकल्प 2 के तहत फ्लैक्सी इनकम का लाभ है इन विकल्पों के अलग-अलग लाभ हैं इस योजना में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है
धारको को कितना मिलता है ब्याज
एलआईसी डिलेड और कम्यूलेटिव फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट्स पर 5.5 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज का पेमेंट किया जाएगा इसकी कैलकुलेशन निकासी सरेंडर या फिर मौत होने की दिनांक तक जो भी पहले हो ये पूरे माँह के लिए सालाना आधार पर होगी वहीं लिखित निवेदन देकर एक पॉलिसीधारक 75 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकता हैं जिसमें ब्याज भी शामिल है एलआईसी की इस योजना में लाइफ टाइम इंश्योरेंस कवर दिया जाता है