Investment Tips: दौलतमंद बनना है तो निवेश के ये मंत्र रखें याद, लाखों क्या करोड़ों भी जोड़ना मुश्किल नहीं होगा:-हेल्लो दोस्तों अगर आपको अपने परिवार को फ़ाइनेशिअल सेफ्टी देनी है तो लंबे समय तक इन्वेस्ट करें आज के समय में ऐसी बहुत सी योजनाए हैं जिसमें आप लंबे समय तक इन्वेस्ट करके लाखों की तो बात ही क्या करोड़ों रुपए भी आसानी से बना सकते है इन योजानाओ में चक्रवृति ब्याज का फायदा मिलता है तेजी से पैसे बढाने के लिहाज से ये बेहद सफल मंत्र है आइए आपको बताते हैं उन योजानो के बारे में जिसमें लंबे समय तक इन्वेस्ट करके आप आसानी से बहुत जल्द अमीर बन सकते हैं
PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड )
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कोई भी भारतीय नागरिक इन्वेस्ट कर सकता है इसे कर से राहत पाने और इन्वेस्ट करने का सबसे पुराना और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट माना जाता है PPF में लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट में आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है वर्तमान में PPF पर 7.1% तक इंटरेस्ट मिल रहा है PPF में 15 वर्ष तक इन्वेस्ट किया जा सकता है और 5-5 साल के लिए आगे एक्सटेंड भी किया जा सकता है
इस योजना में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं यदि आप प्रतिवर्ष 1.5 लाख यानी 12500 रुपये प्रतिमाह इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो 7.1% इंटरेस्ट के हिसाब से 25 वर्षो में 1,03,08,015 रुपये इक्कठा कर सकते हैं मैच्योरिटी पर मिलाने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है
म्यूचुअल फंड्स
पैसे के तेज गति से ग्रोथ के लिहाज से म्यूचुअल फंड्स भी बेहतरीन आप्शन साबित हो सकता है म्यूचुअल फंड्स में आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP केमाध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट करके आप इसके माध्यम से काफी मोटा पैसा बना सकते हैं जो इन्वेस्टर मार्केट में ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते उनके लिए SIP एक बेहतरीन आप्शन है SIP पर सालाना रिटर्न 12% के लगभग माना जाता है कई बार ये 14% से 15% तक भी मिल सकता है यदि आप 10,000 रुपये की माहवर की SIP को 21 वर्ष तक चलाते हैं तो 12% रिटर्न के हिसाब से 1,13,86,742 रुपये तक आसानी से जोड़े जा सकते हैं
स्टॉक में भी कर सकते हैं इन्वेस्ट
जल्द पैसे जुटाने के मामले में सीधे स्टॉक में इन्वेस्ट करना भी काफी लाभदायक साबित होता है श्येर बाज़ार के माध्यम से काफी तेजी से पैसा बनाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास मार्केट की बेहतर समझ होना बहुत आवश्यक है किसी की बातों में आकर इन्वेस्ट करना आपको भारी पड़ सकता है आप मार्केट का कितना जोखिम उठा सकते हैं इसका आकलन आप स्वयं करें उसके पश्चात ही मार्केट में इन्वेस्ट करने का मन बनाएं अमेरिकी इन्वेस्टर वॉरेन बफेट का कहना है कि अपने सभी अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए और यही फॉर्मूला इन्वेस्टमेंट पर भी लागू करना चाहिए
आपके पास इन्वेस्ट लायक जितना पैसा हो उसे डेट, इक्विटी, गोल्ड वगैरह सभी जगहों पर बांट कर इन्वेस्ट करना चाहिए शेयर खरीदने के पश्चात उसे एक ही दिन में या बेहद कम वक्त में बेचने से बेहतर है कि आप अच्छी कंपनियों के स्टॉक खरीदें और फिर उनमें अपना इन्वेस्ट लंबे समय तक बनाए रखें इसके अतिरिक्त एक अच्छी कंपनी के शेयर ऊँची कीमत पर खरीदने से बेहतर यह है कि एक बेहतरीन कंपनी के शेयर वाजिब दामों पर खरीदे जाएं