अटल पेंशन स्कीम में रोज निवेश करें 7 रूपए और पाएं 5000 रूपए हर माह,यहां पढ़ें पूरी जानकारी:- हेल्लो दोस्तों हर कोई व्यक्ति चाहता है वो ऐसे जगह पर निवेश करे जहां पर हर महीने एक निच्चिंत रकम प्राप्त कर सके यदि आप भी एक ऐसे स्कीम की तलाश कर रहे है तो हम आपको आज के इस आर्टिकल में एक शानदार स्कीम के बारे में बताने वाले है इस स्कीम में आप हर रोज 7 रूपए निवेश करके हर महीने 5 हजार की राशी प्राप्त कर सकते है यह स्कीम सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसका नाम अटल पेंशन योजना है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है |
क्या है अटल पेंशन योजना
यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना में आवेदन के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिये आप इस योजना में हर रोज 7 रूपए बचाकर निवेश कर सकते है और आपकी आयु 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद सरकार से हर महीने 1000 से 5000 रूपए तक पेंशन प्राप्त कर सकते है यह योजना आपके लिए काम की साबित होने वाली है आप इस योजना में पैसा निवेश करना चालू करर सकते है |
-
पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न देने वाले मिडकैप म्यूचुअल फंड
-
भर भर के पैसा कमाओ इन म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर , 1 साल में मालामाल
-
पोस्ट ऑफिस की 5 योजनाओं पर नहीं मिलती 80C के तहत छूट, क्या निवेश करना होगा सही
कितना करना होगा निवेश
यदि कोई व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र में अटल पेंशन योजन में निवेश शुरू करते है तो आपको 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार तक पेंशन प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको 20 वर्ष तक हर रोज 7 रूपए स्कीम में निवेश करने होगे यानि की आपको एक महीने में करीबन 210 रूपए पैसे को इन्वेस्ट करना होगा वह इसे तीन महीने में 626 और 6 महीने में 1239 और रुपये में दे सकता है यदि आपको 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1000 रूपए प्राप्त करने है तो 18 वर्ष की आयु से हर महीने 42 रूपए निवेश करने होगे फिर बुदापे में आपको हर महीने 1 हजार रूपए मिलेगे |
- 1000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इन्वेस्टमेंट 76 रुपए या 226 रुपए तिमाही या 449 रुपए छमाही होना चाहिए
- 2000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इन्वेस्टमेंट 151 रुपए 450 रुपए तिमाही या 891 रुपए छमाही होना चाहिए
- 3000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इन्वेस्टमेंट 226 रुपए 674 रुपए तिमाही या 1334 रुपए छमाही होना चाहिए
- 4000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इन्वेस्टमेंट 301 रुपए या 897 रुपए तिमाही या 1776 रुपए छमाही होना चाहिए
- 5000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इन्वेस्टमेंट 376 रुपए 1121 रुपए तिमाही या 2219 रुपए छमाही होना चाहिए
अटल पेंशन योजना आपको ना सिर्फ पेंशन की गारंटी देती है बल्कि यह योजना आपको करीब 1.5 लाख के टैक्स से भी बचाती है. यह टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80C के तहत दिया जाता है |
योजना से उठा सकते हैं 10000 तक की पेंशन का लाभ
यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करते है तो आवेदक की म्रत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है फिर उसकी पत्नी या नॉमिनी को हर महीने 10 हजार रूपए की पेंशन सरकार द्वारा प्राप्त की जाएगी इस योजना में यह अति महत्वपूर्ण बिंदु है ज्यादातर लोग इस कारण से इस योजना में निवेश करते है यदि घर के मुखिया की म्रत्यु हो जाती है तो बाकि बच्चा परिवार बिना किसी आर्थिक समस्या के अपना जीवन यापन कर सकता है |
अटल पेंशन योजना अकाउंट कैसे खोलें?
- अपनी स्थानीय नजदीकी बैंक शाखा में APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जमा करें |
- अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्रदान करें |
- अकाउंट खोलने के समय आपकी पहली योगदान राशि आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से काट ली जाएगा |
- आपका बैंक आपके लिए रसीद नंबर / PRAN नंबर जारी करेगा |
- बाद में योगदान आपके बैंक अकाउंट से स्वचालित(ऑटो-डेबिट) रूप से काट लिया जाएगा |