आपको मिलेंगें घर में बेटी है तो 4 लाख रूपऐ आ गई सरकार की नई योजना जल्द भरें ये फॉर्म:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका !आज हम आपको सरकार की एक ऐसी गजब की योजना के बारे में बताने वाले हैें जिसमें यदि आप के घर में भी है बिटिया तो आपको मिलेंगें 04 लाख रूपऐ आपने बिटिया के जन्म पर ये तो कहते सुना ही होगा की लक्ष्मी आई है उसी को साक्षात सच करती इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना जिसमें सरकार आपकी बेटी को मैच्योर होते ही 400000 रूपऐ की धन राशि प्रदान करेगी जिसमें बिटिया का भविष्य बेहतर होने के साथ सिक्योर भी होने वाला है आप कैसे उठा सकते है इस योजना का फायदा और क्या क्या है इसकी पात्रता जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी
केन्द्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने, उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुरू की गई है आप अपनी बच्ची का एक खाता नजदिकी किसी पोस्ट ऑफिस या ऑथराईज्ड बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाना होगा और इसमें हर महीने निवेश करना होगा आप चाहे तो बच्ची के 18 वर्ष पुरे हो जाने के बाद 50 प्रतिशत की दर से राशि निकाल सकते है, बता दें स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 400000 रूपऐ की राशि मिलेगी योजना की मैच्योरिटी अर्थात 21 साल पुरे होने के बाद 400000 रूपऐ मिलेंगें और ब्याज पूरी अवधि के लिएअच्छे प्रतिशत के साथ मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की मुख्य बातें
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) |
शुरू की गई | केन्द्र सरकार |
न्यूनतम निवेश राशि | 250 ₹ |
निवेश अवधि | अकाउंट खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक |
योजना का उद्देश्य | बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना |
आवेदन प्रक्रिया पोस्ट | ऑफिस के माध्यम से /ऑनलाईन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna |
मैच्योरिटी पीरियड | 21 साल या जब तक बालिका 18 साल की नहीं हो जाती है |
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं
- खाता खोलते वक्त बिटिया की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- यह खाता बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट एवं माता पिता के केवाईसी दस्तावेज (पीओआई एवं पीओए) के साथ आसानी से खुल जाऐगा
- योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ एक बैंक अकांउट चाहिए और एक फैमिली में ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चीयोंके अकाउंट खोले जा सकते है
- योजना के लिए निवेशक कम से कम 250 रूपऐ और ज्यादा से ज्यादा 150000 रूपऐ का निवेश एक वित्तिय वर्ष में कर सकता है
- इनकम टेक्स के एक्ट 80सी के अन्तर्गत वित्तिय तौर पर आपको 150000 रूप्ऐ तक का टैक्स का लाभ मिल जाता है
- अनियमितता के चलते निवेश राशि जमा नहीं कर पाऐ है तो न्यूनतम निवेश राशि 250 के साथ 50 रूप्ऐ भुगतान करवाकर नियमित कर सकते है
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए महत्वूपर्ण दस्तावेज
- अभिभावक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आइडेंटी पत्र
- बच्ची का आधार कार्ड
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- ये खाता सिर्फ बिटिया के नाम पर मातापिता अथवा कानूनी अभिभावक ही खोल पाऐंगें
- खाता खोलते वक्त बिटिया की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक बिटिया के लिए एक से अधिक खाते नहीं खोले सकते हैं।
- एक परिवार की केवल दो बिटिया के नाम पर ही खाते खोले जा सकते हैं।
- इसके अलावा यदि बिटिया को गोद लिया है तब भी आप इस योजना के पात्र हो सकते है
सुकन्या समृद्धि योजना में अंकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको नजदिकी पॉस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना होेगा
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई इन्फोरमेशन को ध्यान से भरना होगा
- मांगें गए दस्तावेजों को साथ अटैच कर पॉस्ट ऑफिस मे जमा करवाना होगा
- यहां आपको खाता खुलवाने की प्रिमियम अमाउंट रूपऐ 250 जमा करवाने होंगे और कर्मचारी द्वारा आवेदन पूर्ण कर दिया जाऐगा