3hp और 5hp Solar Pump का 9143 किसानों को मिला लाभ, जल्द करे यहाँ से आवेदन!:-हेल्लो दोस्तों यदि आप भी किसान है तो यह खबर आपके काम की हैं भारत जैसे विशाल देश में आधी से ज्यादा जनसंख्या खेती किसानी पर निर्भर है लेकिन पानी की कमी के कारण किसान खेती की जमीन का पूरा लाभ नहीं ले पाते क्योंकि बारिश अनिश्चित है जिसके कारण कभी अकाल तो अभी अतिवृष्टि से फसल ख़राब हो जाती है जिससे किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इन्ही समस्याओ और किसान की पीड़ा को देखते हुए सरकार ने किसान हित योजनाए चलाई है इन्ही योजनाओं में से एक है शौर सुजल योजना इस योजना का लाभ लेकर कई किसान दो गुना से अधिक फसलों और साग सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं जिससे उनकी आमदानी में बढ़ोतरी हो रही है
सोलर पम्प लगवाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए
यदि आप किसान है और इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड, भूमि का खसरा, रकबा एवं कार्यस्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र, आवेदक की फोटो होनी चाहिए
- Portable Solar Power Generator : TV से लेकर पंखे तक चला सकता है ये छोटा Solar Generator, कीमत जान खुश हो जाएंगे
- Solar Pump अब इन लोगों को 75 फीसदी सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, जाने नये योजना के बारे मे!
- Solar Panel की बिजली से पूरा घर चलाने में कितना आएगा खर्च? यहां जानें
- अब सरकार देगी नई टेक्नोलॉजी के Solar Panel, 3 पंखे, 1 फ्रीज सहित चलेगी ये चीजे!
- कोनसा Solar Panel सलों-साल तक चलता है? जानें सबकुछ!
- UPI से कर रहे लेन-देन तो बैंक हर महीने दे रहा 625 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
सोलर पंप लगवाने के लिए कैसे करे आवेदन
आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट 3Hp के लिए 3 हजार एवं 5hp के लिए 4800 रुपए एवं स्थापना स्थल के फोटोग्राफ्स, पासबुक की फोतोप्रतिलीपि के साथ अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्रेडा या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं
आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फ्रोड हो रहे है जिससे गफलत में आये किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है इसलिए यदि आपको कोई कॉल के माध्यम से योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसो की मांग करे तो उन्हें स्पष्ट तौर पर मना कर दे किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए उससकी अधिकृत वेबसाइट से ही आवेदन करे
Good