PAN कार्ड में हो रही देरी से हैं परेशान? घर बैठे इस तरह करें अप्लाई:-हेल्लो दोस्तों वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में किसी भी फाइनेंशियल या बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता सबसे पहले होती है ऐसे में अगर पैन कार्ड न हो तो काफी परेशानी हो जाती है क्या आप भी PAN बनाने में हो रही देरी से परेशान हैं और आपके जरुरी कामो में रुकावट आ रही हैं तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है जिससे महज 9 मिनट में घर बैठे यह आवश्यक डॉक्युमेंट बनवाया जा सकता है और वो भी बिल्कुल निशुल्क इस प्रोसेस से पैन कार्ड नंबर भी तुरंत ही जनरेट हो जाता हैं
PAN CARD क्या होता हैं कौन जारी करता हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैन कार्ड 9 डिजिट का एक नंबर होता है जिसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है करदाता को ई पैन आधार कार्ड के आधार पर जारी किया जाएगा इसलिए आधार में दी गई समस्त जानकारी नाम, जन्मतिथि, लिंग सब सही सही होना चाहिए ई पैन के लिए दी गई जानकारी और आधार की जानकारी मैच करनी चाहिए करदाता को अपने आधार कार्ड से लिंक चालु मोबाइल नंबर भी देना होगा इसी नंबर पर पर वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी आएगा ये मोबाइल नंबर वेरिफाइड भी होना चाहिए
कैसे करें इंस्टेंट ई पैन के लिए आवेदन
ई पैन कार्ड बनवाने के लिए सर्प्रथम आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं उससके बाद क्विक लिंक्स में सबसे ऊपर आ रहे ऑप्शन Instant e PAN पर क्लिक करें इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ेंते हुए अप्लाई इंस्टैंट ई पैन पर पर क्लिक करें उसके बाद यूजर को बताया जाएगा कि फॉर्म भरते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी हैं अब न्यू ई पैन पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज कराने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें इसके बाद ओटीपी वैलिडेशन पेज पर मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं पर क्लिक करें इसके पश्चात् आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज कर देवे इसके बाद UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं का चयन करेते हुए जारी रखें पर क्लिक करें इसके साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण का मेसेज मिलेगा भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट करके रख ले
कैसे डाउनलोड कर पायेंगे ई पैन
अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से e Filing portal में लॉग इन करें अपने डैशबोर्ड पर सर्विस > ई पैन देखें / डाउनलोड करें पर क्लिक कर देवे अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक कर देवे ओटीपी वैलिडेशन पेज पर अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करावे अब आप अपने वर्तमान ई पैन की स्थिति देख पाएंगे यदि नया ई पैन जेनरेट और आवंटित किया गया है तो आप डाउनलोड करने के लिए ई पैन डाउनलोड करें इस प्रकार बहुत ही आसानी से आप घर बैठे ही अपना PAN कार्ड बना पाएंगे