Indian Railway: जनरल टिकट के लिए लाइन लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, रेलवे के नए ऐप से बुक करें टिकट:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानकार आप बिल्कुल गदगद हो जाऐंगें कैसा हो अगर आप को भी जनरल टिकट के लिए लाईन में खड़ा न होना पड़े, उस जनरल में सफर करने हेतू आपको उस भीड भाड़ वाली लाईन में लगने की जरूरत ही न पड़े जैसा की आप सब जानते हैं की भारतीय रेल्वे को भारत की लाईफलाईन के रूप में जाना जाता है इसी के साथ ट्रेन देश के इस कोने से उस कोने तक के गांव शहर राज्यों को एक साथ जोड़ने एक साथ पिरोने का बेहद मजबूत साधन भी है जी हां पहले जनरल टिकट लेना किसी युद्ध लड़ने से कम न था इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस समस्या को जड़ से खत्म करने के उपाय बताने वाले हैं क्या है ये उपाय और कैसे पा सकते हैं इस समस्या से निजात जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े
जनरल टिकट के लिए लाइन लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
जैसा की आपको पता है कि रेलवे से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है और अपने यथा स्थान पहुंच पाते हैं क्योंकि ये सबसे अधिक सुरक्षित और किफायती यात्रा उपलब्ध करवाती है इन सुख सुविधाओं के साथ इसमें कई समस्याऐं भी थी जहां सबसे ज्यादा परेशानी जनरल में टिकल लेना होता था जहां काफी लम्बी लम्बी लाईने देखने को मिलती थी कई बार तो उन लम्बी लाईनों की वजह से घंटो लाईनों में लगकर नंबर लगवाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस समस्या के समाधान से जुड़ी एक खास खबर हम आपको बताने जा रहे है आपको जानकर खुशी होगी अब रेलवे जनरल यात्री भी अपने मोबाईल फोन से रिर्जवेशन करवा पाऐंगें अब आपको घंटो लाईनों में लगना नहीं पड़ेगा रेलवे ने इसका समाधान ढूंढ लिया है रेलवे ने अनारक्षित ट्रेन टिकट की बुकिंगको भी ऑनलाईन कर रही है इसी के साथ रेलवे ने आम आदमी को बेहद राहत प्रदान की है
मोबाईल फोन से कर सकेगें जनरल टिकट बुकिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें अब आप अपने मोबाईल से ही अनारक्षित टिकट बुक कर पाऐंगें रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनारक्षित टिकट बुक करने हेतू यूटीएस मोबाईल एप का यूज करने की सलाह दी है इस एप के माध्यम से आप आसानी से जनरल टिकट बुक कर पाऐंगें
क्या है ये यूटीएस ऐप
जैसे यात्री अपनी रिजर्वेशन की सीट बूक करने के लिए आई आर सी टी सी का यूज करते है उसी प्रकार अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए अब रेल्वे यूटीए यानी अनरिर्जवड टिकटिंग सिस्टम ऐप की सुविधा प्रदान की है इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के माध्यम से रेलवे प्लेटफार्म की टिकट भी बुक करवा पाऐंगें आप इस ऐ पके माध्यम से बिना किसी परेशानी के आराम से अनारक्षित टिकट बुक कर पाऐंगे और ये ऐप आपको गुगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐप स्टोर पर देखने को मिल जाऐगा
इस प्रकार करे टिकट बुकिंग
- सर्वप्रथम आपको इसके एप को इन्स्टॉल करना होगा
- टिकट को बुक करने से पहले आपको पेपर अथवा पेपरलेस के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा
- अब मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा
- इसके बाद आपको गेट फेअर का ऑप्शन देखने मिलेगा जहां आपको क्लिक कर पेमेंट करना होगा
- अंत मे आपको टिकट दिख जाऐगा यहां आपको पेपर टिकट पर क्लिक करना होगा
- अब आप अपनी बुकिंग आईडी द्वारा प्रिंट करवा सकेंगें