कार में मिलने वाला ये बटन है बड़े काम का, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं इसका सही यूज, ऑन होते ही करता है मैजिक:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! यदि आप के पास है कार या आप भी रखते है कार ड्राईव का शौक तो आज हम आपको एक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे है जो की आपके कार चलाने के एक्पीरिएंस को कई गुना तक बढ़ा देगी जी हां हम आपको कार में मिलने वाले एक ऐसे बटन के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में अधिकाशं कार चलाने वाले लोगों को पता नहीं होगा जैसा की हम सब देख रहे हैं की सर्दियों का मौसम अपने अंतिम दौर पर है वहीं गर्म थपेड़े वाली गर्मी की चिलचिलाती धूप आ रही है
कार में मिलने वाला ये बटन है बड़े काम का
गर्मियों में अक्सर दोपहर के समय टेंपरेचर बेहद गर्म हो जाता है इतना गर्म की कार के बाहर तो छोड़ो कार की सीट गिअर से लेकर कार के स्टेयरिंग तक बेहद गर्म हो जाते हैं ऐसे में यदि आप एसी भी ऑन कर लेते हैं तो उसे भी कूलिंग देने में समय लग जाता है ऐसे में कार में मिलने वाला एक खास बटन आपके बेदद काम आ सकता है यदि आप इसे एसी के साथ ही ऑन कर लेते हैं तो ये कार को तेज स्पीड के साथ कूल करने में हेल्प करता है ये बटन है एअर रीसर्क्युलेशन बटन आखिर कौनसा है ये बटन और किस प्रकार ये काम करता है जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े।
एअर रीसर्क्युलेशन बटन की कार्य प्रणाली
कार का एअर रीसर्क्युलेशन बटन कार के बाहरी हवा को खींचने के लिए नहीं बल्कि कार के भीतर की हवा को रीसर्क्युलेट करने हेतु डिजाईन किया गया है हालांकि ये सीधे प्रकार से हवा को कूल नहीं कर पाता है लेकिन कई कारणों से ये गर्मियों के दिनों में आपकी कार को तेज रफ्तार के साथ कूल करने में सहायता क सकता है जब आप इस बटन को ऑन करोगे तो इसका सिस्टम कार की बाहरी हवा को अंदर नहीं खींचता इसके बजाय ये कार के अंदर अथवा केबिन के अंदर की पहले से ही मौजूद कूल एअर को यूज कर लेता है क्योंकि केबिन एवं कार की हवा हमेशा ही गर्मी के दिनों में बाहर की बजाय ठंडी रहती है ऐसे में एअर कंडीशन वाले सिस्टम को मौजूद एअर को कूल करने हेतू उतनी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी और कूलिंग भी फास्ट होगी।
एसी सिस्टम पर पडे़गा कम लोड
भयंकर गर्मीयों के दिनों में कार के बाहर की हवा को खीचना अर्थात एअर कंडीशन के सिस्टम द्वारा आने वाली गर्म हवा को कूल करना होगा परंतु कार के केबिन एवं अन्दर की हवा को रीसर्क्यूलेट कर लेने से सिस्टम अधिक ज्यादा गर्म एअर को कूल नहीं करना होगा जिससे एअर कंडीशन सिस्टम पर ऑटोमेटिक लोड कम पड़ेगा और इस प्रकार एसी ज्यादा अच्छी तरह े वर्क कर पाऐगी कई प्रकार की स्थितियों में जिसमें यदि आप भारी ट्रेफिक में कार में हो अथवा कार को पार्क कर रहे हो ऐसे में यदि आप रीसर्क्युलेटेड एअर का यूज करोगे तो ये कार के अंदर अधिक आरामदायक टेंपरेचर बनाए रखने में हेल्प करेगा क्योंकि कार को इतनी गर्मी में पार्क करने पर कार का इन्टिरिअर बेहद गर्म हो जाता है और इस तरह हवा को रिसर्क्युलेट करने के कार के बाहर की अतिरिक्त गर्म हवा कार के अंदर नहीं पहुचेगी