देर से पहुंचे स्टेशन, ट्रेन निकल गई, क्या दूसरी रेलगाड़ी में पहली वाली टिकट पर कर सकते हैं यात्रा?:-हेल्लो दोस्तों जैसे जैसे विकास हुआ है वेसे वेसे दूरिया नजदिकियो में बदल गई है एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए साधनों का भी तेज गति से विकास हुआ है जिसमे सबसे लोकप्रिय है ट्रेन इसमे सफ़र बहुत ही आरामदायक और सुरक्षित तरीके का सफ़र माना जाता है और सबसे बड़ी बात तो ये है की ये अन्य साधनों की तुलना में सस्ता और सुलभ भी है इस कारण ज्यादातर लोग रेल में सफ़र करना पसंद करते है परन्तु आज भी बहुत से लोग ट्रेन में सफ़र तो करते हैं पर ट्रेन के पूरे नियम नहीं जानते जिससे उन्हें बाद में परेशानी का समाना करना पड़ता हैं आज ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण रेल के नियम हम आपको बताने जा रहे जिससे आपकी जर्नी हैप्पी जर्नी बन जायेगी
क्या दूसरी रेलगाड़ी में पहली वाली टिकट पर कर सकते हैं यात्रा
कोई भी व्यक्ति यह कदापि नहीं चाहता कि उसकी ट्रेन छूट जाए लेकिन बहुत से यात्रियों की ट्रेन ट्रैफिक में फंसने या घर में आवश्कायक काम निकल आने की वजह से छूट जाती है कई बार यात्री बहुत अधिक भीड़ होने के कारण भी रेल में सवार नही हो पाते ट्रेन मिस के बाद हर यात्री के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि क्या हम हमारी मौजूदा ली हुइ टिकट पर अगली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं या हमें फिर से दूसरा टिकट लेना होगा
ट्रेन मिस पर आप उसी टिकट से अगली ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे या नही यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके पास किस क्लास की टिकट है भारतीय रेलवे के नियमानुसार टिकट केवल उस ट्रेन और यात्रा की क्लास के लिए ही मान्य होते हैं जिसके लिए उन्हें आरक्षित किया गया है इसका तात्पर्य यह है कि किसी विशेष ट्रेन के टिकट का उपयोग दूसरी ट्रेन में यात्रा के लिए नहीं किया जा सकता है
हालांकि तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल टिकटधारक यात्रियों को कुछ शर्तों के अधीन उसी दिन अन्य ट्रेन में यात्रा की अनुमति है आपके पास अनारक्षित टिकट है तो आप पहली ट्रेन छूटने के पश्चात आप अगली किसी भी पैसेंजर ट्रेन में उसी टिकट से बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं
देना पड़ सकता है जुर्माना
यदि आपने सामान्य तरीके से टिकट आरक्षित कराया है अर्थात तत्काल या प्रीमियम तत्काल से टिकट नहीं ख़रीदा है और अन्य किसी ट्रेन में सवार होते हैं तो आप बेटिकट यात्री माने जाएंगे अगर टीटीई आपको पकड़ लेता है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको दूसरा आरक्षित टिकट बुक करना होगा
ट्रेन निकल जाने पर मिलता है रिफंड
जिस ट्रेन से आप यात्रा करने वाले हैं अगर वह ट्रेन आपसे मिस हो जाती है तो उस स्थिति में आप अपनी टिकट का पैसा वापस ले सकते हैं रिफंड लेने के लिए टिकट कैंसिल फॉर्म नहीं भरना चाहिए बल्कि इसके लिए आपको टीडीआर भरना होगा
आप स्टार्टिंग स्टेशन जहां से ट्रेन शुरूआती तौर पर रवाना होती है ट्रेन के रवाना होने के एक घंटे के भीतर ही टीडीआर फाइल कर सकते हैं रिफंड आपको रेलवे के शर्तों के अधीन रह कर दिया जाएगा आपको यात्रा न करने के कारण का भी उल्लेख करना होगा ध्यान देने योग्य बात यह है कि चार्ट तैयार हो जाने के पश्चात टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा