Invest with Rs 500: आपके बच्चे को लखपति बना देंगी ये 3 स्कीम्स… ज्यादा नहीं, सिर्फ ₹500 मंथली करना होगा निवेश:-हेल्लो दोस्तों ऐसी बहुत सारी योजनाए हैं जिसमें मात्र 500 रुपए से इन्वेस्ट शुरू किया जा सकता है यदि इन योजनाओं में प्रतिमाह 500 रुपए भी इन्वेस्ट किए जाएं तो साल भर में 6000 रुपए जमा होंगे जमा पर इंटरेस्ट मिलेगा और देखते ही देखते लाखों का अमाउंट जुड़ जाएगा
बच्चो के लिए सर्वोतम स्कीम्स
बच्चों को बचत की सीख देने के लिए हम गुल्लक खरीदकर लाते हैं और उनके पैसे उसमें डिपॉजिट करवाते हैं जिससे कि उनका पैसा इकट्ठा हो जाए और उन्हें इस बात का सबक मिले कि कैसे छोटी छोटी बचत से बड़ी राशि जमा की जा सकती है यही काम हम भी कर सकते हैं और छोटी छोटी रकम से बच्चों के भविष्य जे लिए लाखों की धनराशि जोड़ सकते हैं
PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड )
PPF अर्थात पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी योजना है इस स्कीम में हर वर्ष कम से कम 500 रुपए डिपॉजिट करना आवश्यक होता है लेकिन अगर आप बच्चों के नाम से 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से जमा करें तो अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं इस स्कीम में आपको 7.1% के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है ये स्कीम 15 वर्ष में मैच्योर होती है यदि आप इसमें प्रतिमाह 500 रुपए निवेश करते हैं तो एक साल में 6000 रुपए आप निवेश करेंगे और 15 वर्षो में 90000 रुपए जमा होंगे पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 15 वर्षो में आपको 72728 रुपए इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल राशि 162728 रुपए मिलेंगे वहीं अगर आप इस स्कीम को 5 वर्ष और जारी रखते हैं तो 20 वर्षो में आपके 266332 रुपए बन चुके होंगे
SSY ( सुकन्या समृद्धि योजना )
यदि आप बेटी के पिता हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में उसके लिए इन्वेस्ट शुरू करें आप इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं मौजूदा वक्त में इस स्कीम में 8.20% के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है 15 वर्षो तक इन्वेस्ट करना होता है और 21 वर्षो में स्कीम मैच्योर होती है यदि आप इस स्कीम में प्रतिमाह 500 रुपए का भी इन्वेस्टमेंट करते हैं तो 15 वर्षो में आपके कुल 90 हजार रुपए जमा हो जायेंगे 15 से 21 साल के बीच आपको कोई निवेश नहीं करना है लेकिन आपकी राशि पर 8.2 % के हिसाब से इंटरेस्ट जुड़ता रहेगा ऐसे में इंटरेस्ट के तौर पर आपको 187103 रुपए मिलेंगे मैच्योरिटी पर आपको कुल 277103 रुपए मिलेंगे
SIP
SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है और औसतन 12% के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है ऐसे में लॉन्ग टर्म में आप इस स्कीम के माध्यम से बच्चों के लिए अच्छी राशि जोड़ सकते हैं और उसे बच्चों की पढ़ाई या किसी आवश्यक काम में लगा सकते हैं अच्छी बात ये है कि SIP में आप कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं इससे आपका लाभ और ज्यादा होता है यदि आप 500 रुपए माह के हिसाब से इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो 15 वर्ष बाद 12% इंटरेस्ट दर के हिसाब से आप 252288 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर ले सकते हैं वहीं अगर 5 वर्ष और इन्वेस्ट जारी रखें यानी 20 वर्ष तक इन्वेस्ट करें तो 12% के हिसाब से 499574 रुपए अर्थात लगभग 5 लाख रुपए इकट्ठे कर सकते हैं