Bank Holidays March 2024: मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-हेल्लो दोस्तों क्या आपका बैंक में अकाउंट है यदि है और आप का बैंक समन्धि कोई काम पेंडिंग है तो उसे समय रहते ही निपटा ले क्योंकि मार्च में बहुतसी छुट्टिया आने वाली है बाद में असुविधा ना हो इसलिए जरुरी काम पहले ही निपटा ले पूरे देश में मार्च महीने के दौरान महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों के अवसर पर कई दिनों तक बैको की छुट्टिया रहने वाली हैं
March Bank Holidays List
आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि मार्च महीने के दौरान पूरे देश में कब कब बैंक बंद रहेंगे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वर्ष 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की सूचि जारी कर दी हैं जिसके मुताबिक हर माह की तरह मार्च महीने में भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की सूचि जारी की है इसमें अलग अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी सम्लित हैं अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई आवश्यक काम अटका हुआ है तो मार्च में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट अवश्य देख लें क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
यहाँ से जानें मार्च में कितने दिन बैंक बंद रहेगा
आरबीआई की अधिकृत बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है मार्च माह में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मार्च माह में कब कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं
मार्च 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
3 मार्च 2024: महीने के प्रथम रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
9 मार्च 2024: माह के दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
10 मार्च 2024: महीने के द्वितीय रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
17 मार्च 2024: महीने के तृतीय रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
23 मार्च 2024: माह के चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च 2024: महीने के अन्तिम रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
इसके अतिरिक्त मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे अलग अलग त्योहारों के अवसर पर देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए अवकास के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं
1 मार्च 2024: चापचार कुट त्योहार के अवसर पर मिजोरम में बैंक में अवकास रहेगा
8 मार्च 2024: महाशिवरात्रि के पावन त्योहार के अवसर पर त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर देश भर में बैंक में अवकास रहेगा
22 मार्च 2024: बिहार दिवस के अवसर पर बिहार में बैंकों में अवकास रहेगा
25 मार्च 2024: होली/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक में अवकास रहने वाला हैं
26 मार्च 2024: याओसांग या होली का दूसरा दिन को लेकर कई राज्यों में बैंक में छुट्टी रहने वाली हैं
27 मार्च 2024: मार्च को होली के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे
29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के अवसर पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैको में अवकास रहेगा