म्युचुअल फंड मैं पैसा लगाने वालों के बुरे दिन शुरू SEBI ने किया नया नोटिस जारी:- हेल्लो दोस्तों , यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो आपके लिए वर्तमान समय में सेबी ने एक नया आदेश जारी किया है आप म्यूच्यूअल फंड में पैसा डालते है तो यह नोटिस आपके लिए जानना जरुरी है आज का आर्टिकल म्यूच्यूअल फंड निवेशको के लिए अति महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि हम आपको म्यूच्यूअल फंड से जुडी सेबी द्वारा नोटिस के बारे में विस्तार से बताने वाले है यदि हम बात म्यूच्यूअल फंड और शेयर बाजार की तो सेबी इन दोनों पर नजर रखता है सेबी ने वर्तमान समय में जो ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है उनसे कुछ बातों को लेकर सवाल किए हैं उन्होंने कहा है कि जो बाजार में गिरावट होगी तो इसका क्या असर होगा इसके बारे में आम निवेशकों को पता नहीं है तो आपको जल्द से जल्द इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार करना है और अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना है यानी कि अपने निवेशको को इसके बारे में बताना है |
जब भी बाजार में गिरावट हो जाती है तब सब निवेशक अपने निवेश किये पैसे बहार निकालते है इस कारण लिक्विडिटी का काफी इशू हो जाता है वहीं उसे समय बाजार में लिक्विडिटी भी काफी कम होती है जिसके चलते पैसे निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या को सुलजाने के लिए सेबी ने एसिड मैनेजमेंट कंपनी से रिपोर्ट मांगी है सेबी ने यह निर्णय लिया है आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहिये हम आपको सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है |
म्युचुअल फंड निवेशक समझे इस बात को
अक्सर लोग म्यूच्यूअल फंड के बारे में थोड़ी जानकारी से निवेश शुरू कर देते है लेकिन वे व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड जोखिम के बारे में नही समझते है यदि आप म्यूच्यूअल फंड में 10 वर्ष के समय के लिए निवेश करते है तो आपको किसी भी प्रकार का जोखिम का सामना नही करना होगा यदि आप हर महीने एसआईपी के तहत म्यूच्यूअल फंड में पैसा निवेश कर रहे है तो आपको कम से कम 10 वर्ष तक निवेश करना है ऐसा नही करते है तो आपको भारी जोखिम का सामना करना पड़ सकता है यदि लम सैम मेथड से निवेश करते है तो आपको कम से कम 20 वर्षो के लिए इन्वेस्टमेंट का समय रखना चाहिए जिसके कारण आपको ना के बराबर जोखिम रहने वाला है और आपको शानदार रिटर्न मिलने वाला है लम सैम ने बीते वर्षो में तगड़ा रिटर्न दिया है |
- अटल पेंशन स्कीम में रोज निवेश करें 7 रूपए और पाएं 5000 रूपए हर माह,यहां पढ़ें पूरी जानकारी
- Investment Tips: दौलतमंद बनना है तो निवेश के ये मंत्र रखें याद, लाखों क्या करोड़ों भी जोड़ना मुश्किल नहीं होगा
- भर भर के पैसा कमाओ इन म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर , 1 साल में मालामाल
- PPF या Mutual Fund : जल्दी करोड़पति बनने के लिए कौनसा सही रास्ता चुने
- SBI Annuity Deposit Scheme: एसबीआई की स्कीम में हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम, जानें पूरी डिटेल
- जो Credit Card से करते हैं ये 3 काम, वही अक्सर फंसते हैं कर्ज के जाल में, जानिए कैसे बचें
यदि आप बड़े के म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर रहे हो तो आपको कम से कम 3 वर्षो का माईडसेट रखना होगा वहीं यदि आप एमआईडीसीएपी म्युचुअल फंड के अंदर उसे कर रहे हो तो आपको कम से भी काम 6 वर्ष दिमाग में रखना चाहिए यदि आप इस समय को अपने मस्तिष्क में रखकर निवेश करोगे तो यकीन मानिए आपको कभी भी जोखिम का सामना नहीं करना होगा बाजार में कभी भी गिरावट आ सकती है इसका असर मार्केट में एक वर्ष तक रहता है |
अपनी बचत का 10% हिस्सा ही निवेश करें
हम आपको घर की बात बत्ता दे कि आपको कभी भी म्यूच्यूअल फंड में आपके कमाई के सारे पैसे निवेश नही करने है आपकी बचत का केवल 10% ही सही म्यूच्यूअल का चुनाव कर उसमे निवेश करना है यदि हम उदाहरण लेकर समझे तो आपकी हर महीने की बचत 10 हजार रूपए है तो आपको इसका 10% ही निवेश करना है यदि आपको केवल 1 हजार रूपए म्यूच्यूअल फंड में डालना है अगर बाजार में किसी भी प्रकार की गिरावट होती है तो आप चेन की नींद हो सकेगे वही अगर आप अपनी बाजार के सारे पैसे निवेश करते है तो आपको ज्यादा जोखिम का सामना करना पड़ेगा |
यदि आपको कम जोकिम का सामान करना हो इसके लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश समय अवधि को बढ़ा देना चाहिए ज्यादा समय में आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा और साथ ही चिंता भी नही करनी होगी किसी भी म्यूच्यूअल फंड में पैसा निवेश के बाद अँधा लालच नही करना है लेकिन लालच सोच समझकर करना है हम आपको एक सलाह की बात करे तो आप कभी भी एक म्यूच्यूअल फंड फंड में पैसा निवेश करने की बजाय शानदार रिटर्न देने वाले 2 से 3 म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर उनमे निवेश करना चाहिए |