एंड्रॉयड यूज़र्स को सरकार ने दी चेतावनी, कर लें ये काम नहीं तो हैकर के हाथ लग जाएगा फोन!:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू यदि आप आपके पास भी है एन्ड्राईड फोन या आपको भी है एन्ड्राईड मोबाईल यूज करने का शौक तो हो जाईऐ सावधान क्योंकि यदि आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई महत्वपूर्ण जानकारी को उपयोग में नहीं लेंगें तो आपका फोन भी हैक हो सकता है जिसके कई दुष्परिणाम हो सकते है जैसे की आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है अथवा आपकी निजी जानकारी वायरल हो सकती है इसके अलावा भी बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इन सबसे बचने के लिए हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक इस पोस्ट के साथ बने रहें
एंड्रॉयड यूज़र्स इन बातों का रखे ध्यान
यदि आप भी है एन्ड्राईड यूजर तो हम आपको एक अहम खबर से रूबरू करवा रहें हैं भारत सरकार की कम्प्यूटर इमरजेन्सी टीम द्वारा एक चेतावनी दी गई है जो की हाई सिक्योरिटी रिस्क के बारे में है टीम ने स्पष्ट किया है कि हैकर आसानी से यूजर की संवेदनशील जानकारियां हासिल कर सकता है और यूजर्स के एन्ड्राईड मोबाईल पर अपना मनमाना कोड एन्टर कर मनचाही कमांड मनचाहा निर्देश दे सकता है और सारी खामियां एन्ड्रायड के 11 12 13 14 में देखी गई है इसका ये मतलब हरगिज नहीं की आपके पास लेटेस्ट एन्ड्राईड वर्जन है तो आप इस समस्या से सुरक्षित है आप भी इस के चपेटे में कभी भी आ सकते हैं। यदि सीआरटी इन की माने तो फ्रंमवर्क आर्म कपोनेन्ट सिस्टम एवं मीडियाटेक कम्पोनंट यूनिशोक कम्पोनेन्ट क्वालकॉम कम्पोनेंट एवं क्वालकाम क्लोज सोर्स के भीतर आपको कई खामियां देखने मिल जाऐगी
इस तरह रखे मोबाईल सेफ
आप अपने एन्ड्राईड अपने मोबाईल को सेफ रखने के लिए एवं सभी प्रकार की सिक्योरिटी प्रोबलम्स के सोल्यूशन के लिए आपको एन्ड्राईड फोन 2024 02 05 अथवा उसके पश्चात के सिक्योरटी पैच लेवल की जरूरत रहेगी जब भी आपके मोबाईल डिवाईस की ओईएम अपडेट जारी किया जाता है तब आपको केवल लेटेस्ट उपलब्ध अपडेट को ही डाउनलोड करना है इसके अलावा मोबाईल में लुभावने एड पर क्लिक नहीं करना चाहिए एवं पोप अप विन्डो पर आने वाले फालतू के एड को इग्नोर करना चाहिए एवं फोन पर आने वाले किसी भी स्पेम कॉल को कट कर देना उचित होगा अक्सर देखा गया है कि लूभावने एप का झांसा देकर हैकर एवं अन्य व्यक्ति लोगों के मोबाईल के डाटा को एक्सेस कर लेते हैं एवं उनकी प्राईवेट सुचना फोटोज को लीक करने की धमकी देते हैं ऐसे में किसी भी लूभावने एड को सोच समझकर ही अपने मोबाईल में डाउनलोड करना चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े
एक्टर्नल एडिशनल सेफ्टी भी आवश्यक
यदि आप अपने मोबाईल पर किसी प्रकार का वायरस नहीं चाहते यदि आप अपने मोबाईल को अधिक लम्बे समय तक वायरस मुक्त एवं सिक्योरिटी प्रुफ रखना चाहते है तो तो आपको अपने मोबाईल की सेफ्टी हेतू उसमें एडिशनल सिक्योरटी एड करना बेहद जरूरी है जिससे आप अपने फोन को वायरस से ही अपितु भिन्न प्रकार के खतरनाक हैकर से बचा सकते है साथ ही अपनी गोपनीयता को भी बरकरार रख पाऐंगें इसके आपको अपने एन्ड्राइड फोन में टू-फैक्टर ओथिंटिकेशन एक्टिवेट ही लेना उचित होगा क्योंकि ये हर तरह से आपके महत्वूपर्ण डाटा महत्वूपर्ण फाईल इमेजेस एंड विडियोज को हमेशा बचा कर रखेगा साथ ही आप इस ओथिंटिकेशन को एक्टिवेट कर लेने के बाद इसमें अपने पासवर्ड भी यूज कर लें ताकि मोबाईल को और अधिक सिक्योरिटी प्रदान की जा सके।