फ्री बिजली माफ़ होने के बाद अब फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा:- इन दिनों गहलोत सरकर ने कई योजना का शुभारभ किया है| इस के चलते राजस्थान सरकार ने की बहुत बड़ी घोषणा अब राजस्थान में रहने वाले लोगो को मुफ्त बिजली के साथ सरचार्ज भी नहीं देना होगा| कुछ महीनो पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगो को हर महीने 100यूनिट बिजली मुफ्त में देने का ऐलान किया था जिन लोगो के 100 यूनिट से जादा बिल आता था उने फ्यूल सरचार्ज की परेशानी होती थी अब उससे भी छुटकारा मिल गया राज्य के लोगो को फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा|
फ्री बिजली का नया अपडेट
राजस्थान के लोगो की अब नहीं होगी जेब खाली 10 अगस्त 2023 को इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल वितरित कैंप के दोरान अशोक गहलोत ने खुद इस कैंप में भाग लिया था और एक बड़ी घोषणा भी की थी जिन व्यक्ति के 200 यूनिट से ज्याद बिल आएगा उने बिजली बिल में आने वाले फ्यूल सरचार्ज की चिंता खतम क्योकि सरकार ने जिंदगी भर के लिए फ्यूल सरचार्ज को किया माफ़|
फ्यूल सरचार्ज घोषणा से क्या फायदे
राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली माफ़ कर दी और जिस के 100 यूनिट से ज्यादा बिल आएगा उसे फ्यूल सरचार्ज का बिल नही भरना होगा लोग हर महीने 100 से लेकर 200 तक की बचत कर सकेगे और इन पेसो के बचने से घर की आर्थिक स्थिति में खाफी सुधार हो सकेगा|
कितना होगा फ्यूल सरचार्ज बिल माफ़
राजस्थान सरकार ने इस फ्यूल सरचार्ज को माफ़ अगले महीने से ही शुरु कर दिया है | आपको फ्यूल सरचार्ज के नाम पर एक भी रुपया नहीं देना होगा यदि 1 यूनिट भी आता है तो उसका फ्यूल चार्ज 30 पेसे से लेकर 70 पेसे तक का भुक्तान किया जाता है | अगर 100 यूनिट आता जाए तो 70 रूपए लिए जाते थे और 200 यूनिट आते है तो 140 रूपए से ज्यादा लिए जाते है अब एक भी रूपया नहीं देना होगा |
क्या होता हे फ्यूल सरचार्ज
फ्यूल सरचार्ज वो चार्ज होता जिसमे कंपनिया बिजली बनाने के लिए कोयला,डिजल आदि काम में लिए जाते है जिसकी वसूली उपभोक्ता से की जाती है और अब इस फ्यूल सरचार्ज को सरकार ने माफ़ कर दिया है |