करोड़पति बनाने वाले 8 बढ़िया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड:-अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं कि किस म्यूचुअल फंड (पारस्परिक निधि) में निवेश करें तो आप सही जगह पर आये है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आठ शानदार स्मॉल केपीटलाइजेशन वाली म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही कितना निवेश करने पर आप करोड़पति बन पायेगे इससे जुडी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
कैसे बनाएंगे आठ म्युचुअल फंड आपको करोड़पति
अगर आप म्युचुअल फंड (पारस्परिक निधि) में निवेश कर करोड़पति बनना चाहते है तो आपको हर महीने लाखो रूपए की बचत नही करनी है सिर्फ आपको हर महीने कुछ हजार रुपए की बचत करनी है मात्र यदि आप यह कर लेते हो तो लंबे समय में आप आसानी से करोड़पति बन जाओगे आज हम आपको बताये जाने वाले आठ म्युचुअल फंड इनमें आपको कम से भी कम 1 वर्ष के अंदर 21% से ज्यादा का ही रिटर्न मिलेगा हम मात्र 21% मान कर चलते हैं।
- यदि आप अपनी हर महीने की सैलरी से 1000 रूपए निवेश करते हो तो ऐसा आपको 25 वर्ष तक लगातार निवेश करने के बाद 1 पॉइंट 7 करोड़ रूपए मिलने वाले है
- वही यदि आप हर महीने 2000 रूपए निवेश करने के लिए तेयार हो तो यह आपको 22 वर्ष तक ही निवेश करने होगे फिर आपको इसके बदले में 1.4 करोड़ रूपए मिलने वाले है
- यदि आप हर महीने करीब ₹3000 की बचत कर सकते हो लगातार 20 वर्षों तक तो फिर आपके इस कैपिटल से आपको एक दशमलव 12 करोड रुपए मिलेंगे 20 वर्ष के बाद में वही यदि आप इसे 25 वर्ष तक करते हो तो आपको 3.5 करोड रुपए मिलेंगे |
- यदि आप हर महीने ₹5000 की बचत कर सकते हो तो केवल आपको 18 साल तक ही इंतजार करना होगा इसके बाद आपको 1.5 करोड रुपए मिलेंगे वहीं यदि आप इसे 25 साल तक निवेश करते हो तो आपको इसके बदले में 5.37 करोड रुपए मिलेंगे वहीं यदि आप थोड़ा और सबर रखते हो और यदि आप इसे 35 वर्ष तक ले जाते हो तो आपको करीब 43 करोड रुपए मिलेंगे |
- आप म्युचुअल फंड में अपने जरुरत के हिसाब से निवेश राशी निर्धारित कर सकते है म्युचुअल फंड की खास बात यह है कि यदि आप ₹1000 महीने भी नहीं बचा पाते हो तो आप ₹500 हर महीने आसानी से जमा कर सकते हो |
Also Read
- 7 Signs of Wealth: ये 7 चीजें हैं तो पैसों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं, जितना सोचते हैं उससे ज्यादा अमीर हैं आप
- ₹500 की एसआईपी से करोड़पति बनने का रास्ता
- ₹10000 SIP में डालने पर 10 साल बाद में कितना रिटर्न मिलेगा
- Honor ने की धांसू एंट्री! मार्केट में लाएगा 5 स्टार रेटिंग वाला स्मार्टफोन, खासियत देख रह जाएंगे हैरान
- Free Silai Machine Yojana 2024 : महिलाओं को मिलेंगी फ्री सिलाई मशीन
- इस SIP के फार्मूले के बिना करोड़पति बनना असंभव
- 256GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री लेंगे Itel के दो फोन, ग्राहकों की होगी मौज
- Budget 2024: दो करोड़ लोगों को मिलेगा घर, किसानों; महिलाओं और मिडिल-क्लास को बजट में क्या मिला, पढ़ें मोदी सरकार के बड़े ऐलान
- UPI से कर रहे लेन-देन तो बैंक हर महीने दे रहा 625 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
- Mutual Fund SIP:- करोड़पति बनने का मौका, इस तरह करें SIP निवेश, समझें फॉर्मूला
- Free Solar Chulha Yojana: फ्री सोलर चूल्हा योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, पूरी जानकारी
- SSY Account: घर बैठे चेक करें सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा, जानें आसान प्रोसेस
- Suryoday Yojana: अयोध्या से लौटते ही PM मोदी ने किया सूर्योदय योजना का ऐलान, एक करोड़ घरों को दी ये सौगात
- SIP Plan: 4000 रुपए का प्लान जानें कितने महीने में बना देगा 10 लाख रुपए
- 2000 को एक करोड़ में बदलने वाले 9 म्युचुअल फंड
- Sip से करोड़ों कमाना हुआ आसान, ₹5000 के बदले मैं मिलेगा1.54 करोड़ का ब्याज
- हर साल 50 प्रतिशत पैसा छापकर देने वाले 10 म्युचुअल फंड
- SIP ने बनाया करोड़पति 10000 को बदल दिया 16.5 करोड रुपए में
- Top 9 High Return Mutual Fund: ये म्युचुअल फंड अगले 5 वर्षों में देंगे ताबड़तोड़ रिटर्न
- ज्यादा लोग इस म्युचुअल फंड के अंदर लगा रहे हैं पैसा
- Mutual Fund: 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
- रिटर्न चाहिए तो मत करना जल्दबाजी, Mutual Fund में 1000 रुपये से बन जाएंगे करोड़पति, फिर होगा पैसा ही पैसा
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- SIP निवेश का जबरजस्त फार्मूला, 30 साल की उम्र में 3,000 रुपये का निवेश, 30 साल बाद मिलेगा 4.17 करोड़ रुपये
- मात्र 5 साल में 16 लाख रुपए बनाने का जुगाड़ देख लो
- Ayushman Card- अपने मोबाइल फ़ोन से घर बेठे बना सकते है आयुष्मान कार्ड, जाने पूरी प्रक्रिया
- Top Mutual Fund for 2024 : 2024 में करोड़पति बनाने वाले 15 म्युचुअल फंड
- देख लो RD का जादू, मात्र 100 रुपए के खाते से बन गए 24 लाख रुपए
- निवेशको का खूब बनाएंगे पैसा यह 3 म्युचुअल फंड
कौन से आठ म्युचुअल फंड में मिलेगा 21% से ज्यादा का रिटर्न
नीचे हम आपको आठ म्युचुअल फंड (पारस्परिक निधि) के बारे में बताने वाले हैं उनकी विशेष बात यह है कि इन्होंने लगातार 10 वर्षों से 21% के ज्यादा ही रिटर्न दिए हैं अपने निवेशको को।
- Nippon India Small Cap Fund:- इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश की किस्मत बदल दी है. म्यूचुअल फंड लगातार 10 वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। म्यूचुअल फंड ने लगातार 10 वर्षों तक अपने निवेशकों को लगभग 29.4% का रिटर्न दिया है।
- HDFC Small Cap Fund:- इस म्यूचुअल फंड की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 54 फीसदी का रिटर्न दिया है, करोड़पति बनाने वाले 8 बढ़िया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है |
- Axis Small Cap Fund:- इस म्यूच्यूअल फंड का भी बाजार में अच्छा नाम है। म्यूचुअल फंड के रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेश पर बेहतरीन और दमदार रिटर्न भी दिया है। म्यूचुअल फंड ने लगातार 10 साल तक अपने निवेशकों को हर साल 25.15% का रिटर्न दिया है।
- SBI Small Cap Fund:-इस म्यूचुअल फंड ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. म्यूचुअल फंड के रिटर्न की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने लगातार 10 साल तक अपने निवेश पर 28.34% का रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड में रिटर्न अधिक है लेकिन लंबी अवधि पर नजर डालें। इसलिए स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड हमेशा फायदे का सौदा साबित होते हैं
- DSP Small Cap Fund:-इस म्यूचुअल फंड पर नजर डालें तो म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 25.5% का रिटर्न दिया है। पिछले 10 सालों से लगातार म्यूचुअल फंड हर साल एक जैसा रिटर्न दे रहा है. कुछ वर्षों में, म्यूचुअल फंड अधिक रिटर्न देते हैं और कुछ वर्षों में, वे कम रिटर्न देते हैं। लेकिन अगर 10 साल का औसत रिटर्न देखा जाए तो यह 25.95 फीसदी के आसपास आता है
- Kotak Small Cap Fund:-वही बात करें कोटक के इस स्पेशल म्युचुअल फंड का तो इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशक को मालामाल किया है म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 24.40% का रिटर्न दिया है लगातार 10 वर्षों से
- Sundaram Small Cap Fund:- इस म्यूचुअल फंड ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 22.52% का रिटर्न दिया है।
- Quant Small Cap Fund:- यह अंतिम म्युचुअल फंड है जिसने 20% के आसपास का रिटर्न दिया है इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में बात करें तो म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को 19.17% का रिटर्न दिया है लगातार 10 वर्षों तक
Helpful knowledge