चाय-कॉफी, खाना और Wi Fi, बस 2 रुपये में रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा, करना होगा यह काम:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानकार आप बिल्कुल गदगद हो जाऐंगें कैसा हो अगर आप को भी मिले मात्र 02 रूपऐ में शानदार चाय एवं कॉफी साथ ही मिले खाने को खाना भी एवं मोबाईल यूज करने हेतू फ्री वाईफाई भी जी हां ये सब आपको मात्र 02 रूपऐ में ही देखने मिल जाऐगा जैसा की आप सब जानते हैं की भारतीय रेल्वे को भारत की लाईफलाईन के रूप में जाना जाता है हम में से हर एक ने कभी न कभी ट्रेन में बैठकर सफर तो किया ही है और ये एक जगह से दुसरे जगह पहुचांने का सबसे आसान एवं सस्ता जरिया भी है इसी के साथ ट्रेन देश के इस कोने से उस कोने तक के गांव शहर राज्यों को एक साथ जोड़ने एक साथ पिरोने का बेहद मजबूत साधन भी है आपको भी किस प्रकार मिल सकता है ये 2 रूपऐ में चाय कॉफी एवं खाने के साथ फ्री वाईफाई का लाभ जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े
रेल्वे के एग्जीक्यूटिव लांउज से ले सकेंगें ये लाभ
भारतीय रेल्वे स्टेशन्स पर मौजूद एग्जीक्यूटिव लॉन्ज सफर करने वाले अथवा सफर कर चुके यात्रियों के लिए एक शांत एवं बेहद आरामदायक वातावरण उपलब्ध करवाते है जहां वे ट्रेन के लिए इंतेजार करने का समय व्यतीत कर सकें इसी के साथ इस रेल्वे एग्जीक्यूटिव लांउज में आपको चाय कॉफी वाईफाई मैग्जीन अखबार ट्रेन्स की शेड्यूल लिस्ट की जानकारी एवं साथ साथ टॉयलेट एवं बाथरूम जैसी इमरजेंसी फैसेलिटिज देखने को मिल जाऐगी
सिर्फ 02 रूपऐ में उठा सकेंगें इसका फायदा
चाय कॉफी वाईफाई मैग्जीन अखबार ट्रेन्स की शेड्यूल लिस्ट की जानकारी एवं साथ साथ टॉयलेट एवं बाथरूम जैसी फैसेलिटिज का लाभ लेने के लिए आमतौर पर एक निश्चित किया गया शुल्क अथवा कोई चार्ज जमा कराना होता है आपको बताऐं कुछ खास प्रकार के क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आप महज 02 रूपऐ में इन सारी फैसेलिटिज का आंनद ले पाऐंगें आपकी जानकारी के लिए बता दें ये एक नॉन रिफंडेबल कार्ड वेलिडेशन चार्ज के रूप में काम लिया जाता है जो की रेल्वे के ही लॉन्ज ऑपरेटर्स के द्वारा ले लिया जाता है
रेल्वे लॉन्ज की फैसेलिटी हेतू विशेष क्रेडिट कार्ड डिटेल
आपको बताऐं भारतीय बाजार में बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जो कि सफर करने वाले यात्रियों की फैसेलिटिज हेतू फ्री रेल्वे लॉन्ज एक्सेस करने की फैसेलिटिज देते हैं इन फैसेलिटिज के माध्यम से यात्री अपनी यात्रा और भी सुविधाजनक सुखद अहसास एवं आरामदायक बना सकता है
कुछ मुख्य रेल्वे लॉन्ज प्लेसेज
न्यू दिल्ली के प्लेटफार्म नम्बर 16 एवं 01 पर स्थित एग्जीक्यूटिव लॉन्ज सफर करने वाले यात्रियों द्वारा खासा पंसद किए जा रहे हैं इसके साथ ही मदूरै आगरा वाराणसी अहमदाबाद जयपूर वाराणसी एवं सियालदह में भी आपको प्लेटफार्म नंबर 01 पर ये फैसेलिट यात्रियों की आरामदायक एवं सुखद यात्रा के लिए भारतीय रेलवे अपनी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की फैसेलिटी का बेहद खास अनुभव प्रदान कर रही है कई विशेष क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपक सिर्फ और सिर्फ 02 रूपऐ में ये सुखद अहसास महसूस कर पाऐंगें जो की यात्रियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है बल्कि ये एक वरदान के रूप में प्रकट हुआ है