₹10 से इस नई MF स्कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश, लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ; जानिए हर डीटेल:- हेल्लो दोस्तों, वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहा है लेकिन गरीब व्यक्ति भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने की चाह रखता है आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कम निवेश राशी वाले म्यूच्यूअल फंड लेकर आये है जिसमे आप 10 रूपए से निवेश चालू कर सकते है यह निवेश राशी आपके लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में रहने वाली है एसेट मैनेजमेंट कंपनी नवी म्यूचुअल फंड (Navi Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल- टेक्नोलॉजी फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) नवी निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड (Navi Nifty IT Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 11 मार्च से खुल गया है. स्कीम का सब्सक्रिप्शन 22 मार्च 2024 को बंद होगा. फंड हाउस का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है तो आइये जानते है किस प्रकार यह म्यूच्यूअल फंड काम करने वाला है |
₹10 से शुरू कर सकते हैं निवेश
NFO नवी म्यूच्यूअल फंड के दोरान इस स्किम्म में आप कम से कम 10 रूपए की राशी निवेश कर सकते है और आप इसमें 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं कंपनी का दावा है कि यह एक ओपन एंडेड स्कीम है इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन कर सकते हैं. इसमें एग्जिट लोड नहीं है. एनएफओ का बेंचमार्क Nifty IT Index TRI है हम NFO में निवेश शुरू कर सकते है इसमें आप आसनी से लाखो रूपए इकट्टा कर सकते है यह फंड केवल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए है यह बात आप जानते है कि कोई भी फंड में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है तो उसमे भर भर के रिटर्न दिया जाता है |
-
Summer Vacation: इस राज्य ने घोषित की गर्मी की छुट्टियों की तारीख, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
-
क्यों करना 10 वर्ष का इंतजार जब हर महीने होती है म्युचुअल फंड से अच्छी कमाई
-
राजस्थान में 1.62 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन खतरे की जद में, सामने आई ऐसी चौंकाने वाली जानकारी
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मेनेंजमेंट के अनुसार यह स्कीम लॉन्ग टर्म के लिए निवेशको को काफी मदद पंहुचा सकती है इसमें निवेशकों को निफ्टी IT इंडेक्स में आने वाली इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीम में निवेश का अवसर मिलेगा. स्कीम की परफॉर्मेंस Nifty IT इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा यदि आप इसमें निवेश करने जा रहे है तो आपको लॉन्ग टर्म बेस पर ध्यान रखना होगा यदि short टर्म में निवेश करते है तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है |
आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड निवेश करे |