WhatsApp पर चुटकियों में छुपा सकते हैं Blue Tick, किसी को नहीं मालूम चलेगा कब पढ़ा मैसेज:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू यदि आप भी यूज करते है वाट्सअप या आप भी शौकिन है वाट्स पर कॉल मैसेज और चेट के तो आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक से रूबरू करवाने वाले हैं जिसके युज करने से आप अपने वॉट्स अप चलाने के एक्सपिरिएंस को 10 गुना तक बढ़ा पाऐंगें और साथ ही इससे आपको प्राईवेसी भी मिलने वाली है जी हां जिस प्रकार आज वाट्स अप हमारी डेली रूटिन का हिस्सा बनता जा रहा है कार्य छोटा अथवा बड़ा सभी तरह के कार्य अब वॉट्सअप के माध्यम से ही बेहद आसानी से किए जा सकते है वहीं कई बार डर प्राईवेसी का रहता है एवं कई बार कई लोग इस ऐप पर इतने पीछे पड़ जाते हैं जिनकी चैट को इग्नोर करना काफी मुश्किल हो जाता है वहीं सबसे ज्यादा परेशान करने वाला होता ऐप पर ब्ल्यू टिक इसके चलते चाह कर भी किसी व्यक्ति को इग्नोर नहीं कर पाते हम आपकी इस समस्या को आसान करने के लिए इस पोस्ट के माध्यम से इसका सोल्युशन देने वाले है इसके आपको इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़ना होगा और जुड़े रहना होगा हमारे साथ
इस प्रकार वर्क करता है ब्ल्यू टिक
उदाहरण से आपको समझाते है यदि आपको कोई मैसेजेस कर रहा है और आप उसे रीड कर लेते है तो सेन्डर को तुरंत ब्ल्यू टिक दिखने लग जाता है और जब ये ब्ल्यू टिक दिखता है तो संदेश प्राप्त करने वाला बहुत प्रेशर में आ जाता है कि अब तो रिप्लाई करना ही पड़ेगा लेकिन इन दिनों कई बार हमें चैट में ब्ल्यू टिक दिखाई नहीं देता है जिससे हमे यही प्रतीत होता है कि शायद संदेश प्राप्त करने वाले ने मैसेज पढ़े ही नही हो यदि आपको भी कई घंटो अथवा दिनों तक ब्ल्यू टिक दिखाई न दे तो आप आसानी से समझा पाऐंगें की सामने वाले ने ब्ल्यू टिक ऑफ कर रख है
इन स्टेप्स से करें ब्ल्यू टिक ऑफ
- एन्ड्राईड यूजर्स इन स्टेप्स को करे फोलो
- अपने वॉट्सअप ऐप को ऑपेन करें एवं स्क्रीन के उपर की दाहिनी ओर कोने में मौजूद थ्री डॉट के आईकन पर क्लिक करें
- अब आपको ड्रॉपडाउन मैन्यू से सेटिंग्स को सलेक्ट करना होगा
- अब सेटिंग्स ऑप्शन में जा कर आपको प्राईवेसी पर टैप करना होगा
- प्राईवेसी सेक्शन के अंतर्गत अब आपको रीड रीसीप्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अंत में आप स्विच को टॉगल कर ऑन कर दें बस इस तरह आप अपने एन्ड्राईड मोबाईल में ये प्रक्रिया पूरी कर पाऐंगें
आईफोन यूजर्स इन स्टेप्स को करें फोलो
आईफोन में वाट्सअप ऐप को ओपेन करना होगा एवं स्क्रीन के निचले दाहिने कोने की ओर स्थित सेटिंग्स आईकन पर टैप करना होगा अब आपको सामने दिख रहे सेटिंग्स मैन्यू में जा कर प्राईवेसी ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा अब सामने दिख रहे रीड रिसिप्ट ऑप्शन पर जा कर दिख रहे टॉगल ऑप्शन को ऑन करना होगा ये स्टेप्स फोलो करने से दुसरे संदेश भेजने वाले व्यक्ति नहीं समझ पाऐंगें की आपने उनके मैसेज रीड किए है अथवा नहीं इन सब के साथ आप ये बात भी विशेष रूप से ध्यान में रखे की आप भी यह नहीं देख पाऐगें की दूसरों ने आपके मैसेजेस पढ़े अथवा नहीं