WhatsApp पर आ रहा है ऐसा गजब फीचर कि गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड हो जाएंगे खुश, नहीं रहेगी कोई शिकायत:-हेल्लो दोस्तों आजका युग टेक्नोलोजी का युग है ऐसे में हर कोई स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट यूज़ करता ही है ज्यादातर लोग स्मार्ट फ़ोन में सोसल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं उसमे भी वॉट्सऐप तो बहुत पॉपुलर है इस ऐप के ज़रिये लोग अपनो से जुड़े रहते है लेकिन इन ऐप में थोड़े थोड़े समय में नए नए अपडेट आते रहते है और हम में से ज्यादातर लोग इनके पूरे फीचर जानते ही नहीं हाल ही में वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लोंच किया है जिससको जानकार आप सब खुश हो जायेंगे आइये जानते है क्या है नाय फीचर और क्या क्या है ख़ास
वॉट्सऐप में क्या हैं नया फीचर
वॉट्सऐप पर यूज़र्स को एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलते रहे है फोन ऐप के साथ साथ वॉट्सऐप का वेब ऐप भी काफी चलन में है और इसी पॉपुलर्टी को देखते हुए कंपनी एक और नया खास फीचर पेश करने के लिए तैयार है सूत्रों से पता चला है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे कि वेब यूज़र्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को फिल्टर कर सकेंगे सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आगामी समय में वॉट्सऐप वेब ऐप पर इस फीचर के आने से यूज़र्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को एक जगह पर एक साथ पा सकेंगे
यदि आप कंफ्यूज़ हो रहे हैं कि वॉट्सऐप का ये नया फीचर आखिर काम कैसे करेगा तो आपके इस सवाल का जवाब भी हमारे पास मौजूद है वॉट्सऐप वेब ने पोस्ट के साथ साथ स्क्रीनशॉट भी अपने यूज़र्स के साथ शेयर किया है जिसको देख कर हम अनुमान लगा सकते है कि ये फीचर असल में कैसा दिखाई देगा
इस फीचर में क्या क्या विकल्प शामिल हैं
दिए गए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखें तो वेब पर हमें चैट्स, स्टेटस, कॉन्टैक्ट्स जैसे कई विकल्प मिलते हैं लेकिन दी गई तस्वीर पर आप यदि गौर करेंगे तो देखेंगे कि इसके चैट सेक्शन में All Unread के साथ Favourite का विकल्प भी है इसमें उन लोगों की चैट आप शामिल कर सकते हैं जिन्हें आप फेवरेट मार्क कर देंगे
आपके साथी को खुश करेगा ये खास फीचर
अब जब फरवरी का महीना चल रहा है और वैलेंटाइन भी बीत चुका है तो यह महीना हर तरफ प्यार ही प्यार का मौसम ले कर आया है ऐसे में वॉट्सऐप पर ये फेवरेट कॉन्टैक्ट का फीचर आपके साथी को खुश कर सकता है वह ऐसे होगा कि इस फीचर के आने के पश्चात आप अपने साथी को फेवरेट कॉन्टैक्ट में शामिल कर लेंगे और फिर इसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि उसका मैसेज कभी मिस नहीं होगा खुद को फेवरेट कॉन्टैक्ट लिस्ट में देख कर वह निश्चित ही खुश हो जाएगे