बिना फोन नंबर हो जाएगी वीडियो कॉलिंग और फोन कॉल! नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज, यहां शुरू हुई सुविधा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी देने वाले हैं जिसमें आप अपने एक्स जो की पहले ट्विटर था के यूज करने के एक्सपिरियंस को 10 गुना तक बढ़ा देगा कैसा हो यदि आप भी बिना मोबाईल नंबर के किसी को भी कॉल कर पाऐंगें कॉल के साथ साथ आप वीडियों कॉलिंग भी कर पाऐंगें वो भी बिल्कुल फ्री जी हां हम आपको एक्स पर अपडेटेड फीचर आ गया है जिसके माध्यम से आप बगैर नंबर के कॉल वीडियों कॉल फ्री में कर पाऐंगें कैसे काम करता है ये फीचर और कैसे आप भी उठा पाऐंगें इसका फायदा जानने के लिए इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक हमारे साथ बने रहे
बगैर प्रिमियम सब्सक्रिप्शन के कॉल एंव विडियो कॉल की सुविधा
आप तो जानते ही है की एलन मस्क की एक्स पहले जो ट्विटर थी आज बेहद प्रसिद्धि पर है और पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है इसी एक्स के अंतर्गत एलन मस्क ने अब एक एक न्यू एडवांस्ड फीचर्स की सौगात सम्पूर्ण एक्स यूजर्स को उपहार में दी है जिसके अंतर्गत एक्स के यूजर्स अब बिना अपना फोन नंबंर डाले फोन कॉल एवं वीडिओ कॉल कर पाऐंगें सबसे मजेदार बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का एक्स प्रिमियम सब्सक्रिप्शन परचेज करने की आवश्यकता भी नहीं होगी आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फीचर पहले सिर्फ एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था परंतु अब इसे तमाम अन्य युजर्स के लिए भी शुरू कर दिया गया है और इसकी पूरी संभावना है कि ये अब मेटा के वॉट्सऐप्प जैसी दिग्गज सर्विसेज को भी बड़ी टक्कर देने वाला है
- 6000mAh बैटरी वाला नया Samsung फोन एक बार चार्ज होकर दो दिन नहीं होगा बंद, कमाल का कैमरा भी!
- WhatsApp पर आ रहा है ऐसा गजब फीचर कि गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड हो जाएंगे खुश, नहीं रहेगी कोई शिकायत
अनचाहे कॉलर्स के लिए करे ये सेटिंग्स
यदि एक्स के एक इंजीनियर एनरिक बैरागन की माने तो ये अब धीरे धीरे नॉन प्रीमियम यूजर्स हेतू ऑडिओ एवं वीडियो कॉलिंग शुरू कर रहे हैं आप इसे जरूर ट्राय करें अब यजर्स अलाउ कॉल्स फ्रॉम ऐनीवन को सलेक्ट कर सकते हैं इसमें इस बात का ध्यान रखें की यूजर केवल उन अकाउंट के लोगों से ही कॉल रिसिव कर सकता है जिन्हे उसने फॉलो किया है अथवा जो भी उनके एड्रेस बुक में अवेलेबल हैं कॉल के माध्यम से अटेच होने के लिए दोनो अकाउंट को कम से कम एक बार डीएम के माध्यम से बातचीत करना आवश्यक होगा हालांकि यूजर्स इसे चेंज करने के लिए सेटिंग्स में फेर बदल कर सकता है कि उन्हें सिर्फ उन लोगों से ही कॉल रिसिव हो पाऐं जिन्हें वो फोलो करते हैं
इन स्टेप्स को फोलो कर पाऐंगें कॉल एवं विडियो कॉल
यदि आप भी इस न्यू कॉलिंग एवं विडिओं कॉल का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फोलो कर पाऐंगें कॉल एवं विडियो कॉल इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं
- सर्वप्रथम अपने एंड्रायड अथवा आईओएस स्मार्टफोन पर एक्स ऐप को ओपेन करें एवं डीएकम सेक्शन पर जाऐं
- कॉल को शुरू करने हेतू सामने दिख रहे फोन आईकन पर क्लिक करना होगा एवं ऑडियो कॉल अथवा विडियो कॉल को सलेक्ट करना होगा
- जिसका एक नोटिफिकेशन कॉल रिसिव करने वाले के पास जाऐगा की आप उन्हे कॉल कर रहे हैं
- इसके अलावा आप उपर दाहिनी कोने में सेटिंग्स ऑप्शन पर जा कर ये भी परिवर्तित कर पाऐंगें की आप को कौन कौन कॉल कर सकता है