EPFO Claim Rejection ऐसे रिजेक्ट नहीं होगा आपका PF क्लेम इन बातों का रखें ध्यान:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त खबर से रूबरू करवाने वाले है जिसे यदि आप अपने जीवन मे अप्लाई करते हैं तो ये आपको बहुत अधिक प्रोफिट देने वाला है जैसा की आपको मालूम है कि पिछले कई सालों में प्रोविडेंट फंड अर्थात पीएफ क्लेम के रिजेक्ट हो जाने के रेशियो में इजाफा देखने मिल रहा है यदि नए आंकड़ो की माने तो प्रत्येक तीन पीएफ में से एक फाईनल पीएफ क्लेम रिजेक्ट होता नजर आ रहा है पिछले वित्तिय वर्ष 2022-23 में ये रेशिओं 34 प्रतिशत का रहा वहीं यदि हम 2017 से 2018 के आंकड़ो की बात करें तो ये आंकड़ा 13 फीसदी पर था अर्थात क्लेम रिजेक्ट होने का रेशियो बेहद तेजी के साथ ग्रो कर रहा हैं जो की निराशा जनक है यदि आप भी चाहते हैं कि आपका ईपीएफओ क्लेम रिजेक्ट न हो और इसका पुरा लाभ आपको मिले इसके लिए आप हमारे पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक इस पोस्ट पर बने रहें
ईपीएफओ क्लेम रिजेक्शन की जानकारी
जैसा की आप देख ही रहे हैं की पिछले कई सालों में प्रोविडेंट फंड अर्थात पीएफ क्लेम के रिजेक्ट हो जाने के रेशियो में इजाफा देखने मिल रहा है जो की काफी निराशाजनक है यदि नए आंकड़ो की माने तो प्रत्येक तीन पीएफ में से एक फाईनल पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो रहा है फाईनल सेटलमेन्ट ट्रान्सफर एवं विथड्रोल में रफ्तार से क्लेम रिजेक्ट बढ रहा है यदि हम इन्डियन एक्सप्रेस की रिर्पोअ की माने तो ईपीएफओ ने बहुत से मामलों में क्लेम को खारिज कर क्लेम मना कर दिया है जिसके कारण अकाउंट होल्डर्स को बेहद गंभिर परिणाम भुगतने पड रहे है।
ईपीएफओ क्लेम रिजेक्शन की जानकारी
यदि ईपीएफओ के अधिकारियों की माने तो उनके अनुसार ऑनलाईन प्रोसेसिंग के कारण से क्लेम रिजेक्ट हो जाने के रेशिओं बढ़ते नजर आ रहे हैं परंतु पहले ऐसा नहीं था क्योंकि पहले कम्पनी क्लेम के समस्त दस्तावेजों की स्वंय जांच करती थी उसके बाद ईपीएफओ के पास डाक्यूमेंट्स पहुंचते थे परंतु अब इसे आधार कार्ड के साथ अटैच कर दिया गया है इसके साथ ही यूनिवर्सल खाता नंबर अलॉट कर दिए गए है इसी कारण हम देख रहे हैं की 99 प्रतिशत तक के क्लेम ऑनलाईन ही हो पा रहे हैं वहीं ऑफिशियल आंकड़ो के अनुसार वित्तिय वर्ष 2022 से 2023 के बीच 73.87 लाख फाईनल पीएफ क्लेम सेटलमेन्ट मिले थे इनमें बहुत अधिक लगभग 24.93 लाख क्लेम रिजेक्ट ही हो गए थे
ईजी क्लेम प्रोसेस
ईपीएफ की माने तो उन्होने बताया कि एक ग्राहक केन्द्रित संगठन है जिसने वित्तिय वर्ष 2020 एवं वित्तिय वर्ष 2023 के बीच सदस्यता को लगभग 5.11 करोड़ तक इन्क्रीज करते हुए क्लेम प्रोसेस को और ईजी कर दिया है ईपीएफओ द्वारा अब CPGRAMS पर शिकायत के हल को 07 दिन कर दिया गया है जिसकी अवधि पहले 14 दिन की थी परंतु अब 01 सप्ताह है जबकि क्लेम 3 सालों में दुगुने होकर लगभग 5.77 करोड़ तक हो गए है
इस विधि से नहीं होगा क्लेम रिजेक्ट
- सर्वप्रथम अपने आधार कार्ड पर अपना नाम एवं वर्तनी को अपडेट कर लेवें
- आप सुनिश्चित कर लेवें की फॉर्म सही से भरा गया है एवं कोई .त्रुटी न रहे इसलिए दोबारा जांच कर लेवें
- आप अपनी अपडेटेड पासबुक के साथ साथ मांगे गए समस्त दस्तावेज संलग्न कर सुनिश्चत करें