घर के लिए यह है सबसे बेस्ट Solar System, कम दाम बनेगी ज्यादा बिजली!:-हेल्लो दोस्तों आजकल हर कोई बढ़ते बिजली बिल से परेशान है क्योंकि जिस दर से महंगाई बढ़ रही हैं उस दर से इनकम नहीं बढ़ी है ऊपर से बिजली के दाम दिनों दिन बढ़ रहे है ऐसे में दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओ के दाम भी आसमान छू रहे है ऐसी स्थिति में आम आदमी का बज़ट बिगड़ रहा है क्या आपका भी बिजली बिल ज्यादा आ रहा है और आपके लिए परेशानी का शबब बना हुआ हैं तो आप भी अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवा कर बिजली के बिल से निजात पा सकते है यही नहीं सोलर सिस्टम लगवाने पर सरकार सब्सिडी भी दे रही जिससे बहुत ही कम कीमत में आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते है यदि आपने अभी तक अपने घर पर सोलर नही लगवाया है और आपको नही पता कि सोलर इंस्टाल करवाने पर कितने का खर्च बैठ जाता है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले है तो जुड़े रहे अंत तक हमारे साथ
सोलर पैनल से क्या क्या उपकरण चल सकते है
यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाते है तो आप उस सोलर पैनल की सहायता से आसानी से 4 से 5 एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जिंग, पंखा, टीवी, पानी की मोटर जैसे उपकरणों को आसानी से चला सकते है
सोलर पैनल की क्या है कीमत
आपको पता ही होगा की सोलर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण भाग सोलर पैनल ही होता है सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है जो समान्यतया 20 साल तक चल सकता है सोलर पैनल की पराईज़ की बात करें तो यह आपको जीएसटी सहित 30 रुपए प्रति वाॅट से लेकर 32 रुपए प्रति वाॅट तक की कीमत पर मिल जाएँगी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलग अलग ब्रांड की कीमतो में आपको कुछ अंतर देखने को मिल सकता है यदि आप अपने घर में 2 सोलर पैनल लगवा रहे तो इसकी कीमत 32 रुपए प्रति वाॅट की दर से कैलुकुलेट करने पर यह आपको 10880 रुपए में मिल जायेंगे
सोलर इन्वर्टर की कितनी है कीमत
सोलर सिस्टम का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग है सोलर इन्वर्टर सोलर इन्वर्टर ही वह उपकरण है जो सोलर से उत्पन्न हुई ऊर्जा से बैटरी को चार्ज करता है बैटरी डीसी पावर प्राप्त करके उसे एसी पाॅवर में बदल कर आपके विद्युत उपकरणों को चलाता है 12 वोल्ट 50 amp सोलर चार्जर कंट्रोलर वाला सोलर इन्वर्टर आपको 7 से 8 हजार के बीच आसानी से उपलब्ध हो जाएगा
सोलर बैट्री की क्या है कीमत
इस सिस्टम में सोलर बैटरी 100mah से लेकर 200mah तक की लगाई जा सकती है यदि आप 5 साल वारंटी वाली सोलर बैटरी खरीदते है तो आपको यह 13500 से लेकर 15500 तक की रेंज में आसानी से उपलब्ध हो जायेगी
सोलर पैनल के लिये ढांचा
सोलर पैनल ढांचे को लेकर कई लोग लापरवाही करते हैं सस्ते काम के चक्कर में लोहे अथवा पाइप के बने स्टैंड पर सोलर पैनल लगा लेते हैं आप स्वयं सोचिये आपके सोलर पैनल वारंटी 25 साल होती है क्या लोहे का पाइप 5 वर्ष भी सुरक्षित ढंग से टिक पायेगा ऐसे में आपको सस्ते के चक्कर में ना पड कर सोलर पैनल के लिये जीआई का ही स्टैंड लगवाना चाहियेसोलर पैनल स्टेंड की कीमत की बात करें तो यह आपको मात्र 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक में आसानी से मिल जायेगाबात करे पूरे सोलर सिस्टम के खर्चे की तो यह आपको इंस्टालेशन और ऐससरीज के लिये 1500 रुपए सहित पूरा सोलर सिस्टम मात्र 36400 रुपए में तैयार हो जायेगा