कमाल हैं ये सरकारी गारंटी वाली स्कीम, मंथली 5000 रुपये के निवेश पर 15 सालों में होगा बंपर लाभ, यहां जानें कैलकुलेशन:- हेल्लो दोस्तों आज के युग में ज्यादातर व्यक्ति निवेश करने में नजंर रखते है बाजार में निवेश से जुड़े कई आप्शन उपलब्ध है लोग अपने अनुशार निवेश करने में सक्षम है वो आम तोर पर उन जगह पर निवेश करते है जहाँ उनका पैसा सेफ रहे और साथ ही गारंटीड रिटर्न मिलता है व्यक्ति PPF और SIP में निवेश करते है और कुछ लोग जोखिम लेकर ज्यादा लाभ पाना चाहते है पीपीएफ सरकारी गारेंटी वाली स्कीम है जिसमे लंबे समय तक निवेश करना होगा और PPF में 15 साल बाद मैच्योर होती है पीपीएफ का पूरा नाम Public Provident Fund है |
वही अगर SIP की बात करे तो इसका पूरा नाम Systematic Investment Plan है यह एक लिंक्ड स्कीम है जिसमे रिटर्न गारंटीड नही होता है एसआइपी में ज्यादा मुनाफा कमाने का मोका होता है आप अपनी इच्छा के अनुसार समय तक निवेश कर सकते है जब चाये तब पैसा निकाल सकते है sip में लंबे समय तक निवेश करे तो फायदे का सोदा बनता है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको दोनों स्कीम में 15-15 साल निवेश करने पर कितने पैसे मिलते है इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है |
पीपीएफ स्कीम में निवेश से मिलेगा कितना पैसा
वर्तमान समय में PPF सरकारी गारन्टी स्कीम में 7.1% के हिसाब से रिटर्न मिलता है यदि आप इस स्कीम में हर महीने 5000 रूपए निवेश करते है तो एक साल में 60000 रूपए जमा होगे इस हिसाब से देखा जाये तो 15 वर्ष में करीब 9 लाख रूपए जमा होगे यदि इस रकम पर 7.1 फिसदी ब्याज दर के अनुसार कुल 15 साल की ब्याज राशी 7 लाख 27 हजार 284 रुपये मिलेगी यदि सारा पैसा जोड़े तो करीब मैच्योरिटी के समय 16 लाख 27 हजार 284 रुपये मिलेंगे।
-
मात्र 417 रुपये का निवेश बना सकता है करोड़पति, यहां पर समझें पूरा कैलकुलेशन
-
SIP Plan: 4000 रुपए का प्लान जानें कितने महीने में बना देगा 10 लाख रुपए
-
Top 5 Quant Mutual Fund:- 3 साल में पैसों की बारिश कराएगा ये Mutual Fund
-
1 लाख के इंवेस्टमेंट को ऐसे बनाएं 1 करोड़, काम आएगा म्यूचुअल फंड का ये शॉर्टकट
- 40 हजार में घर ले जाएं KTM का ये चामिंग लुक बाइक, धाकड़ इंजन के साथ, देखें पुरे प्लान की जानकारी
एसआइपी स्कीम में निवेश से मिलेगा कितना पैसा
यदि sip के बारे में समझे तो एक्सपर्ट के अनुसार 12% की रेट से ब्याज दर मिलने वाली है इसमें निवेश करना जोखिमभरा है sip में निवेश करने वाले व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है काफी बार इससे ज्याद ब्याज मिल जाता है यदि आप sip के जरिय म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 5000 रूपए निवेश करते है तो एक साल में 60000 रूपए जमा होगे इस हिसाब से देखा जाये तो 15 वर्ष में करीब 9 लाख रूपए जमा होगे sip कैलकुलेशन के हिसाब से 12% रिटर्न को देखा जाये तो 16 लाख 22 हजार 880 रुपये निवेश की गई राशी पर ब्याज मिलने वाला है यह रकम तो PPF स्कीम में मैच्योरिटी के समय मिलने वाली है यदि आप sip की निवेश राशी और ब्याज राशी को जोड़े तो कुल स्कम 25 लाख 22 हजार 880 रुपये प्राप्त होगी इस प्रकार SIP काम करता है |