60 में होंगे ठाठ… 2.5 करोड़ रुपए के मालिक होंगे आप, बस उम्र के हिसाब से इतने रुपए की शुरू करें SIP:-हेल्लो दोस्तों क्या आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं यदि हाँ तो SIP के माध्यम से इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी उम्र के हिसाब से एक निश्चित राशि की SIP शुरू करनी होगी आइये जानते है 2.5 करोड़ रुपये जोड़ने के लिए 25, 30 और 35 वर्ष की उम्र में आप कितने की SIP शुरू कर सकते हैं
इतने रुपए की शुरू करें SIP
आज के समय में करोड़पति बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है इसके लिए आपको ऐसी योजना में इन्वेस्ट करना होगा जहां आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सके शानदार रिटर्न के लिहाज से म्यूचुअल फंड्स आजकल तेजी से पसंद किया जा रहा है इसमें सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से इन्वेस्ट का तरीका काफी पसंद किया जा रहा है विशेषज्ञों की मानें तो लॉन्ग टर्म में SIP करने पर आपको लगभग 12 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है ये किसी भी अन्य सरकारी योजनाओ की तुलना में काफी शानदार है
यदि आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो SIP के माध्यम से इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं वह आसान रास्ता जिसके माध्यम से आप 60 की उम्र तक आप SIP के माध्यम से 2.5 करोड़ रुपये तक जोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उम्र के हिसाब से एक निश्चित राशि की SIP शुरू करनी होगी जानिए 2.5 करोड़ रुपये जोड़ने के लिए 25, 30 और 35 वर्ष की उम्र में आप कितने की SIP शुरू कर सकते हैं
25 साल की उम्र में कितने रुपए से शुरू करे SIP
यदि आपकी उम्र 25 वर्ष है तो आप 4000 रुपये महीने की SIP शुरू करें इस SIP को आपको लगातार 60 की उम्र तक यानी लगातार 35 वर्ष तक जारी रखना होगा 4000 रुपये महीने के हिसाब से आप 35 वर्षो में 16,80,000 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा SIP कैलकुलेटर के हिसाब से कैलकुलेट करे तो आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 2,43,01,076 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा इस तरह 60 की उम्र पर निवेशित पूँजी और ब्याज को मिलाकर आपको कुल 2,59,81,076 रुपये मिलेंगे जो 2.5 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होंगे
30 साल की उम्र में कितने रुपए से शुरू करे SIP
यदि आप 30 वर्ष की उम्र पर SIP शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 7200 रुपये की SIP शुरू करनी होगी और इसे 60 की उम्र तक अर्थात 30 सालों तक चलाना होगा 30 वर्षो में आप कुल 25,92,000 रुपये का इन्वेस्ट करेंगे और 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको 2,28,23,379 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा इस तरह 60 की उम्र पर आप 2,54,15,379 रुपये के मालिक बन जाओगे
35 साल की उम्र में कितने रुपए से शुरू करे SIP
यदि आप 35 साल से SIP शुरू करके 60 की उम्र तक 2.5 करोड़ रुपये बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको 13,200 रुपये की SIP शुरू करनी चाहिए और इसे कम से कम 25 वर्षो तक चलाना होगा 25 सालों में आपका कुल इन्वेटमेंट 39,60,000 रुपये का होगा और इस पर इंटरेस्ट 2,10,88,783 रुपये मिलेगा इस तरह 60 साल की उम्र पर इन्वेस्ट अमाउंट और इंटरेस्ट को मिलाकर आपको कुल 2,50,48,783 रुपये मिलेंगे
Disclaimer:- हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे