SSY Vs SIP: बेटी के नाम SIP शुरू करें या सुकन्या समृद्धि में लगाएं पैसा? कन्फ्यूजन है तो समझ लें रिटर्न का गणित:-हेल्लो दोस्तों अगर आप बेटी के नाम से निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके पास दो शानदार तरीके हैं पहला है सुकन्या समृद्धि के माध्यम से आप गारंटीड रिटर्न देने वाली योजना में पैसा लगा सकते हैं या दूसरा तरीका है मार्केट लिंक्ड म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं आइये जानते है कहां कितना रिटर्न मिलेगा
SSY Vs SIP
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है इस योजना में 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता है न्यूनतम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए इस योजना में जमा किए जा सकते हैं ये योजना 21 साल में मैच्योर होती है और 15 साल निरन्तर इस योजना में माता पिता को बेटी के नाम से पैसा जमा करना होता है 10 वर्ष तक की बेटी के माता पिता इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं और योजना के माध्यम से अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं ये योजना उन माता पिता के लिए काफी अच्छी है जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली योजना पर विशवास करते हैं
- Facebook-Instagram Down : किस प्रकार से चलाएं और दोबारा कब शुरू होगा देखें जानकारी
- भर भर के पैसा कमाओ इन म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर , 1 साल में मालामाल
- SBI Annuity Deposit Scheme: एसबीआई की स्कीम में हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम, जानें पूरी डिटेल
- SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचा है एक महीना, 400 दिनों की FD पर मिलेगा 7.60% का इंटरेस्ट
- रोजाना सिर्फ 416 रुपये बचाकर बनिये करोड़पति, मैच्योरिटी पर बैंक अकाउंट में आएगा 1 करोड़
- Solar Panel की बिजली से पूरा घर चलाने में कितना आएगा खर्च? यहां जानें
लेकिन यदि आप थोड़ा रिस्क उठा सकते हैं तो बेटी के लिए म्यूचुअल फंड में भी SIP के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें आपको सुरक्षा की गारंटी तो नहीं होती लेकिन 21 साल में इसके माध्यम से काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं कि 5000 रुपए प्रतिमाह SSY में जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और यदि इतने ही अमाउंट की SIP शुरू की जाए तो क्या लाभ मिलेगा
5000 रुपए मासिक जमा पर SSY का रिटर्न
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपए प्रतिमाह इन्वेस्ट करते हैं तो 15 सालों में 900000 रुपए निवेश होंगे इसके बाद पैरेंट्स को इस योजना में निवेश नहीं करना होगा लेकिन उस राशि को लॉक रखा जाएगा 21 साल बाद योजना मैच्योर होगी 8.2 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से देखें तो इस योजना पर 1871031 रुपए इंटरेस्ट मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल 2771031 रुपए मिलेंगे
5000 रुपए की मासिक SIP से कितना रिटर्न
यदि आप प्रतिमाह 5000 रुपए SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो 15 सालों में आप 900000 रुपए यहां भी इन्वेस्ट करेंगे SIP पर औसत रिटर्न 12 प्रतिशत का माना जाता है ऐसे में यदि 12 प्रतिशत के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 15 सालों में 9 लाख के इन्वेस्टमेंट पर 1622880 रुपए इंटरेस्ट मिलेगा और इस राशि को अगर 15 सालों में ही निकाल लिया जाए तो भी आपको 2522880 रुपए मिलेंगे जो कि सुकन्या समृद्धि योजना पर 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही है
यदि आप इस इन्वेस्टमेंट को 1 साल और जारी रख लें यानी 15 की बजाय 16 साल इन्वेस्टमेंट कर लें तो 12 प्रतिशत के हिसाब से 2906891 रुपए मिलेंगे जोकि सुकन्या समृद्धि योजना के रिटर्न से बहुत ज्यादा हैं यदि इस इन्वेस्टमेंट को निरंतर 21 साल तक जारी रखें तो आप SIP के माध्यम से 5693371 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं जबकि 21 वर्षो में आपका इन्वेस्टमेंट कुल 1260000 रुपए का होगा अर्थात आपको इन्वेस्टमेंट पर 4433371 रुपए सिर्फ इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे