सपना होगा साकार! शुरू करें SIP 6 साल बाद चुटकियों में आ जाएगी 10 लाख की कार:- हेल्लो दोस्तों, म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना एक मात्र सुरक्षित तरीका है अपने सपने को साकार करने के लिए अक्सर लोग म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है एसआईपी में निवेश करने के लिए एक निश्चिंत राशी को लंबे समय तक निवेश कर शानदार केपिटल इकट्टा कर सकते है म्यूच्यूअल फंड में अनुभव् तब होता है जब हमारे सपने साकार होते है जेसे अपने घर बनाने का लक्ष्य या कार खरीदना, बच्चों की पढाई, रिटायरमेंट के बाद पेंशन आदि से जुड़े लक्ष्य सम्पूर्ण होने पर अद्भुत ही खुशी मिलती है यदि आप निवेश से पहले यह सुनिच्चित कर ले कि आपको कोनसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निवेश करना है उस लक्ष्य की स्कम को प्राप्त करके आप संतुस्ट हो जावोगे आप अपनी जोखिम समता के अनुसार म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करे तो आइये किस प्रकार आप निवेश करके 10 लाख की कार खरीद सकते है हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले है |
निवेश से पहले कुछ जरुरी बाते
आपको निवेश से पहले कुछ जरुरी बातो को ध्यान में रखना होगा विभिन्न म्यूच्यूअल फंडों की दक्षता, प्रदर्शन, और निवेश की रणनीति को ध्यान में रखना चाहिए। इससे आपका निवेश सफलतापूर्वक होगा और आप अपने लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे। बाजार में मोजूद म्यूच्यूअल फंड में से किसी एक शानदार म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर उसके बीते वर्ष के रिटर्न की जानकारी प्राप्त कर और साथ ही उसकी पूरी रणनीती को समझकर आप निवेश शुरू कर सकते है जिस म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है वो आपके लक्ष्य के अनुसार रिटर्न देने के योग्य होना चाहिए |
कैसे SIP में निवेश से 10 लाख की कार खरीदे
यदि आपने ठान ली है कि आने वाले 6 सालों में 10 से 11 लाख की कार खरीदना चाहते हैं, तो एक 6 साल के लिए 10 हजार रुपये मासिक एसआईपी के माध्यम से आप अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं। यदि हम एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से बताये तो आपको हर महीने 10 हजार रूपए की म्यूच्यूअल फंड एसआईपी करनी है 6 साल बाद आपकी कुल राशी करीब 7 लाख 20 हजार रूपए जमा होने वाली है और इस पर म्यूच्यूअल फंड करीबन 14% का रिटर्न देता है तो आप कुल केपिटल 6 वर्ष में 11 लाख 31 हजार 736 रूपए इकट्टा होने वाले है आपको अपनी केपिटल पर 4 लाख 11 हजार 736 रूपए का ब्याज मिलने वाला है इस प्रकार आप समय अवधि समाप्त होने के बाद अपनी केपिटल से कार खरीदने का लक्ष्य पूरा करर सकते है म्यूच्यूअल फंड में 12 से 14 फिसदी रिटर्न मिल जाता है आपको धेर्य रखना होगा |
15 साल के लिए निवेश करें छोटी राशि में, बड़ा सपना पूरा करें
यदि आपके पास ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए नही है तो आप आसानी कम पैसे निवेश करके कार खरीद सकते है केवल आपको लंबे समय का इंतजार करना होगा आप महज 2000 रुपये की मंथली SIP में भी 11 से 12 लाख की कार खरीद सकते हैं। यहाँ आपको केवल 3 लाख 60 हजार का कुल निवेश करना होगा, जिसपर 8,65,708 रुपया ब्याज मिलेगा इस पर करीबन 14% का रिटर्न मिलने वाला है आपको मेच्योरिटी के समय कुल राशी 12 लाख 25 हजार 708 रूपए मिलने वाली है फिर आप आसानी से कार खरीद सकते है अगर आप म्यूच्यूअल फंड में जितना इंतजार करेगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है |