Solar AC : सिर्फ इतने रुपये में मिल रही है सोलर से चलने वाली सोलर ऐसी, जाने कीमत और फीचर्स!:-हेल्लो दोस्तों जैसे जैसे देश विकास पथ पर आगे बढ़ा है वैसे वैसे सुविधाओं का भी विकास तेज गति से हुआ है भारत अभी विकासशील देशो की गिनती में आता है और विक्सित देशो की पंक्ति में सुमार होने की दौड़ में सब से आगे है ऐसे में आम आदमी की आमदनी में भी इजाफा हुआ है और टेक्नोलॉजी भी तेजी से बढ़ी है इसलिए सब लोग इस होड़ में लगे है की बेहतरीन से बेहतरीन सुख सुविधाओं का विस्तार किया जाए
Solar AC Details
इसी क्रम में घरो में गर्मी से बचने के लिए AC लगवाना सामान्य बात हो गई है परन्तु आज भी AC लगवाना आम आदमी के ज़ेब पर भारी है क्योंकि वह अपने घरो में AC लगवा तो लेता है लेकिन बाद में भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान हो जाता है अमूमन तौर पर आप सभी के घरों में या ऑफिस में ज्यादा नहीं तो एक AC अवश्य लगी हुई होगी लेकिन आप यह तो जानते ही है कि दिन प्रतिदिन AC की हवा बहुत महंगी होती जा रही है क्योंकि बिजली के बिल की दरों में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है पर इसका निराकरण यही है कि आपको नॉर्मल AC के स्थान पर सोलर AC खरीदनी होगी लेकिन सोलर AC खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है
सोलर AC क्या है
सर्वपर्थम यह जानते हैं की सोलर AC क्या है सोलर AC एक नॉर्मल AC की तरह ही दिखती है लेकिन उसकी कुछ कार्य प्रणाली और संचालित करने के कुछ तरीके अलग होते हैं
जैसे की जानते ही है की नॉर्मल AC सिर्फ ग्रिड सिस्टम पर ही चला सकते हैं लेकिन सोलर AC को चलाने के लिए यहां पर अनेक बिजली के विकल्प मिल जाते हैं सीधे तौर पर आप सोलर से चला सकते हैं या आप चाहे तो बैटरी से चला सकते हैं
सोलर AC के क्या है फीचर्स
फोर वे स्विंग सोलर AC में आपको चारों तरफ एयर फ्लो का विकल्प भी मिल जाता है उसे फोर वे स्विंग के नाम से जाना जाता है इसके अतिरिक्त इस AC में आपको वाई फाई कनेक्टिविटी और ऐप कंट्रोल जैसे बेहतरीन फ़ीचर्स मिल जाते है यानी कि आप वाई फाई के जरिए इसे कनेक्ट करके दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप अपनी AC कंट्रोल कर सकते हैं
कहा से ख़रीदे सोलर AC को
हम जिस सोलर Ac की बात कर रहे है वो Electrower Vayu 2.0, 1.5 Ton SOLAR INVERTER AC है जो कि आपको अमेज़न की अधिकृत वेबसाइट https://amzn.to/49yVqjH पर मिल जाएगी और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस इस सोलर AC पर आपको 16% की रियायत दी जा रही है तो बिना टाइम बर्बाद करे जल्द से जल्द खरीद ले और अपने घर के बिजली बिल में भारी कटोती करे