State Govt Schemes

Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2024: राजस्थान सरकार डिग्गी निर्माण के लिए दे रही 80% की सब्सिडी

Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2024:- नमस्कार साथियों राजस्थान सरकार ने जल संचयन को बढ़ावा देने और कृषक समुदाय की सहायता के लिए राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत किसानो के खेत में डिग्गी का निर्माण करने के लिए अनुदान राशी प्रदान की जाएगी किसान भाई लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने खेत में सिचाई के लिए विकास नही कर पाते है जिसके कारण उनकी फसलो  पर प्रभाव पड़ता है इसलिए, राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से 75 से 80 प्रतिशत तक की अनुदान राशि प्रदान कर रही है, जिससे किसान खेत में डिग्गी निर्माण कर सिंचाई की सुविधा आसान बना सके राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म pdf, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर आदि से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |

Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2024 Overview 

योजना का नाम Rajasthan Diggi Anudan Yojana
योजना का उद्देश्य नहरी क्षेत्रों में डिग्गी के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
किसने शुरु की राजस्थान सरकार ने
योजना के लिए लाभार्थी राजस्थान के किसान
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
सहायता राशी 75% से 85% तक सब्सिडी
ऑफिसियल वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in
Article Category Sarkari yojana

 

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 क्या है 

राजस्थान सरकार राज्य के किसानो को सिचाई के लिए राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत किसानो के खेत में डिग्गी निर्माण हेतु 75 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी योजना के तहत सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी या 3 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी और छोटे और सीमांत किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 3 लाख 40 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी यदि किसान इस योजना का लाभ उठाते है तो उन्हे पानी की कम खपत करने का सहारा मिल जायेगा तो आइये जानते है की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किया है |

राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए डिग्गी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेतों में डिग्गी बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है इसका मुख्य कारण सिचाई संसाधन में सुधार करना और किसानो को पानी की कमी से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करना है जिससे वे अधिक शेत्रफल में अपनी सिचाई कर सके किसान एक  साथ पानी को डिग्गी में इकट्टा कर आसनी से अपने फसल को पानी दे सकता है जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना किसानों को सिंचाई में सहायता मिल सके और वे अपनी फसलों की बेहतर उपज सुनिश्चित कर सकें।

राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के तहत, किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए 75 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी सहायता दी जाती है |
  • किसान इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता के लिए 3,00,000 रुपए तक की अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत किसानो के लिए पानी की खपत कम होती नजर आ रही है |
  • 5 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि वाले किसान इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशी किसनो के बैंक खाते में 45 दिन के अन्दर डीबीटी के माध्यम से भेज की जाएगी |

राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना की पात्रता

  • इस योजना में केवल राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • राज्य के सभी श्रेणी के किसान, चाहे वे छोटे, सीमांत या बड़े किसान हों, इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।

राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जमाबंदी नक़ल
  • बैंक खाता विवरण
  • खेत का नक्सा
  • सिंचाई जल स्रोत के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘किसान’ विकल्प पर क्लिक करे |
  • सेवाओं में जाकर कृषि विभाग के अंतर्गत ‘डिग्गी’ विकल्प पर क्लिक करें। इससे डिग्गी योजना से संबंधित जानकारी खुलेगी।
  • फिर आप ऑनलाइन आवेदन के पेज पर क्लिक करे |
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे |
  • फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजो को जोड़े |
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप सबमिट के आप्शन पर क्लीक करे |

Related Posts

MHADA लॉटरी 2024: महाराष्ट्रातील परवडणारी घरे मिळवण्याची संपूर्ण माहिती

महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) हे महाराष्ट्र राज्यातील परवडणारी घरे उपलब्ध करून देण्यासाठी कार्यरत आहे. वर्षानुवर्षे, MHADA लॉटरी योजना ही विविध आर्थिक गटांसाठी परवडणाऱ्या घरे मिळवण्याचा प्रभावी मार्ग म्हणून ओळखली गेली आहे. आता MHADA लॉटरी 2024 कडे अपेक्षेने...

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2024: आत्ताच अर्ज करा

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2024 हा एक उपक्रम आहे जो राज्यातील बांधकाम कामगारांना महत्त्वाचे फायदे आणि आर्थिक सुरक्षा पुरवतो. बांधकाम उद्योग हा एक श्रमप्रधान क्षेत्र असून, या क्षेत्रातील कामगारांना आरोग्य विमा किंवा निवृत्ती योजनेचे फायदे मिळत नाहीत. ही योजना त्या...

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना

अलिकडच्या वर्षांत, महिला सशक्तीकरण उपक्रमांच्या बाबतीत महाराष्ट्र हे भारतातील एक आघाडीचे राज्य म्हणून उदयास आले आहे. या उपक्रमांपैकी, माझी लाडली बहना योजना ही महिलांची, विशेषत: वंचित पार्श्वभूमीतील महिलांची सामाजिक-आर्थिक स्थिती वाढवण्याच्या दिशेने एक महत्त्वपूर्ण पाऊल आहे. ही योजना केवळ आर्थिक...

मराठा आणि कुनबी एकच आहेत का? कुनबी रेकॉर्ड कसे शोधावे? कुनबी प्रमाणपत्र कसे मिळवावे?

भारताच्या विविधतेत प्रत्येक जाती आणि समुदायाला एक अनोखे स्थान आहे. कुनबी जात विशेषतः महाराष्ट्र, गोवा, आणि कर्नाटकमध्ये आढळते. या समुदायाचे मुख्य कार्य शेती आहे आणि त्यांना मेहनती आणि शांतताप्रिय लोक मानले जाते. काळाच्या ओघात सामाजिक, आर्थिक, आणि राजकीय बदलांमुळे कुनबी...

शेतकऱ्यांना मिळणार फ्री फवारणी पंप: Favarni Pump Yojana Apply 2024

कृषी महाराष्ट्राच्या अर्थव्यवस्थेचा कणा आहे. शेतकऱ्यांचा मेहनत आणि त्यांचे ज्ञान यामुळे या क्षेत्राची प्रगती झाली आहे. परंतु, शेतकऱ्यांना अनेक अडचणींचा सामना करावा लागतो, ज्यामुळे त्यांच्या उत्पादनक्षमतेत घट येते. यावर उपाय म्हणून, महाराष्ट्र सरकारने शेतकऱ्यांना मदत करण्यासाठी विविध योजना लागू केल्या...

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 :- राजस्थान सरकार 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के 55800 विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट देगी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024:- आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है जो विद्यार्थी राजस्थान फ्री टेबलेट योजना 2024 का इंतजार कर रहे थे अब वो इंतजार समाप्त हो गया है राजस्थान फ्री टेबलेट योजना के तहत...

Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024:- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024:- हेल्लो दोस्तों, राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के गरीब एव कम आय वाले परिवार के छात्र-छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *