देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही:-हेल्लो दोस्तों युवा अवस्था में रोज़गार की चिंता रहती हैं जब रोजगार मिल जाता हैं तो कमाए हुए पैसो को निवेश कहा किया जाये इसकी चिंता होने लगती हैं ताकि पैसो में वृद्धि भी होती रहे जिससे कि बुढ़ापे में जब आपमें कमाने की ताकत ना रहे तब आपको किसी के सामने अपनी जरूरतों के लिए हाथ ना फैलाना पड़े ऐसे वक्त में ही आपके किये हुए निवेश की कीमत आपको समझ आती हैं पर सवाल यह हैं कि निवेश किया कहाँ जाये तो दोस्तों आज आपको ऐसे निवेश के बारे में बताने जा रहे हैं जो की जोखिम मुक्त भी है और रिटर्न भी अच्छा खासा दे देता हैं
कहाँ से मिलेगा ज्यादा रिटर्न
अगर आप बैंको में पैसा निवेश करने की जगह सरकार द्वारा चलाई जा रही निवेश स्कीम PPF में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो आप काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो सरकर द्वारा शुरू की गई योजना जिसका पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF रखा गया है इस फंड का सञ्चालन भारत सरकार करती है जितने बैंक में आपके पैसे सुरक्षित हैं उतने ही सुरक्षित पैसे भारत सरकार के हाथ में है इस योजना में आप 1000 रूपए निवेश करने पर आपको 532000 का जोरदार रिटर्न मिलेगा इस योजना में आपको इंटरेस्ट भी अच्छा मिलने वाला है अगर आप बैंक में इतना पैसा जमा करते हो तो आपको बहुत ही कम रिटर्न प्राप्त होगा
क्या है PPF निवेश योजना
यदि आप हर माह 1000 रूपए की राशी PPF में इन्वेस्ट करने पर 1 वर्ष में आप 12000 रूपए इन्वेस्ट कर देते है वही 15 वर्ष में ये राशि 180000 रूपए की हो जाती है PPF योजना की अवधि समाप्त होने पर आपको कुल राशि लगभग 325000 मिलेगी यानी कि बैंक की तुलना में आपको 125000 रूपए अधिक मिलेंगे और PPF योजना में ज्यादा ब्याज प्रतिशत दिया जाता है 15 साल के बाद एक भी रूपया नही भरना है इन निवेश किये गए पैसों पर आप थोडा सा और दिमाग लगाते हो और मैच्योरिटी के बाद अगले 5 वर्ष के लिए इसे ऐसे ही छोड़ देते हो तो इस पर जो आपको इंटरेस्ट मिलेगा उस कारण यह पैसे बढ़कर 532000 रूपए हो जाएंगे यदि आप अपने 200000 रूपए को अगले 5 वर्ष के लिए ऐसे ही छोड़ते हो जो आपने बैंक में जमा किए थे तो उस पर आपको मुश्किल से 50000 रूपए का इंटरेस्ट मिलेगा जिस कारण वह बढ़कर 250000 रुपए ही हो पाएंगे और वहीं यदि आप इस राशि को PPF स्कीम में जमा करते हो तो आपको लगभग 300000 रूपए से ज्यादा मिलेगे
Also Read :-
- देख लो RD का जादू, मात्र 100 रुपए के खाते से बन गए 24 लाख रुपए
- Free Bed Scholarship Registration 2023: बी.एड करने के लिए सरकार देंगी ₹ 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, जाने क्या है पूरा प्रोसेस
- Mutual Fund Investment: 1000 रुपये जमाकर पा सकते हैं एक करोड़, जानिए SIP का ये शानदार फॉर्मूला ! म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज
PPF में न्यूनतम और अधिकतम कितनी राशि निवेश की जा सकती हैं
बात करे PPF निवेश योजना की तो आप इसमें कम से कम 1000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपए तक प्रतिमाह निवेश कर सकते है
कहाँ खोलें PPF खाता
आप भी ज्यादा रिटर्न वाली योजना में अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अकाउंट खोला जा सकता है साथ ही अपने घर के नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में भी खाता खोल सकते हैं नाबालिग भी खाता खुलवा सकते हैं लेकिन उनकी तरफ से पैरेंट्स की होल्डिंग 18 साल तक अनिवार्य रूप से रहेगी