Portable Solar Power Generator : TV से लेकर पंखे तक चला सकता है ये छोटा Solar Generator, कीमत जान खुश हो जाएंगे!:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है जैसा की आपको बता है कि आज इस डिजिटल यूग में हर कार्य इलेक्ट्रिसिटी के माध्यम से होता है आज हर घर में बिजली की आवश्यकता रहती है और लगभग हर घर में इसका उपयोग भी किया जा रहा है परंतु बहुत बार बिजली कटौती की वजह से हमे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आप भी अपने घर ऑफिस दुकान में इन्वर्टर लगवाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है इन्वर्टर से काफी सस्ता जुगाड़ जी हां हम आपके लिए लेकर आऐ है पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर इसे आप अपने घर पर आसानी से कहीं भी रख पाऐंगें और पूरे घर के अंदर इस पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर की मदद से समस्त उपकरण उपयोग कर पाऐंगें ये काफी कम जगह घेरता है और सबसे बड़ा सुख इसे आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते है आखिर क्या है ये पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर और किस तरह करता है ये काम साथ ही जानेंगें इसकी प्राईस इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े
Portable Solar Power Generator
यदि आप इस SARRVAD Portable Solar Power Generator पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर को खरीदने की सोच रहे है तो आप इसे अमेजन से भी ऑनलाईन ऑर्डर कर सकते है जिसके लिए आपको मात्र 19000 रूपऐ ही खर्च करने होंगें इसी के साथ आपको इसमें कई तरह के बैंक ऑफर एवं डिस्काउंट ऑफर भी देखने मिल जाऐंगें इसके अलावा यदि आप इस प्राईस को अफोर्ड नहीं कर सकते ये रूपये यदि आप एक साथ जमा नहीं करवा सकते तो इसमें आपको कई तरह के शानदार ईएमआई प्लान भी देखने को मिल जाऐंगें
Portable Solar Power Generator Price
जिससे आप आसानी से एक टाईम पिरियड तक ईएमआई पे कर अपना बना सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी द्वारा इस प्रोडेक्ट पर 01 साल तक की वारंटी भी दी जा रही है जो एक आम आदमी के लिए सोने पे सुहागे से कम नहीं है साईज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसे छोटा रखा गया है जिससे इसे बिना किसी दिक्कत के घर में कहीं भी रख कर इसका यूज किया जा सके और इतना पोर्टेबल है कि कहीं भी साथ में ले जाया जा सकता है छोटे साईज के होने के बावजूद ये आपके घर को रोशन कर सकता है और पूरे घर में हर उपकरण के लिए आवश्यक पॉवर जनरेट कर सप्लाई कर सकता है इस पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर की मदद से आप अपना स्मार्टफोन चार्ज कर पाऐंगें यहां तक की आप इससे अपने टीवी और लैपटॉप तक चला सकते हैं
Portable Solar Power Generator Capacity
पोर्टेबल सोलर पॉवर जनरेटर पॉवर कैपेसिटी की यदि बात करें तो ये आपको 42000 एमएएच के साथ 155 वॉट का देखने मिलने वाला है आप इसके छोटे साईज पर मत जाईए आपको बताऐ ये आपके समस्त इलेक्ट्रोनिक आईटम्स को लम्बे समय तक आसानी के साथ पॉवर सप्लाई प्रोवाईड करवाने की क्षमता रखता है वहीं यदि कपंनी की माने तो इस सोलर जनरेटर की हेल्प से आप अपना आईफोन 8 को कम से कम 08 बार आसानी के साथ चार्ज कर पाऐंगें