मात्र 417 रुपये का निवेश बना सकता है करोड़पति, यहां पर समझें पूरा कैलकुलेशन:- हेल्लो दोस्तों आप एक लॉन्ग ट्रम इन्वेस्टमेंट अकाउंट को खोज बिन कर रहे हो हम आपके लिए शारदार लॉन्ग ट्रम निवेश स्कीम लेकर आये है जिसका नाम PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ) है यह निवेश के लिए बेहतर माध्यम बन सकता है पीपिएफ में खाता खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट या बैंक में 100 रुपय जमा करके खाता खुलवा सकते है PPF एक सरकारी स्कीम है यदि कोई निवेशक पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में लगातार निवेश करता है तो भविष्य में मैच्योरिटी के बाद वह करोड़पति भी बन सकता है आप भी करोडपति बनने का सपना देखे रहे है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको इसका राज बताने वाले है |
जानें क्या है पीपीएफ खाते का नियम
यदि आप PPF खाते में निवेश करना चाहते है तो आपको हर वर्ष कम से कम 500 रूपए निवेश करने होगे पीपीएफ खाते में 15 साल का लोक इन पीरियड होता है और इस अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा एक वर्ष में 1.5 लाख रूपए 12 किस्तों में जमा कर सकते है इसके अलावा पीपीएफ मैच्योरिटी रकम पर भी टैक्स बेनिफिट मिलता है क्योकि ये EEE कैटेगिरी में आता है इसका मतलब आपको मैच्योरिटी राशी पर टैक्स नही देना है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में तीन महीनो के आधार पर 7.1% दर से ब्याज दिया जाता है पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 वर्ष की होती है लेकिन रकम निकाले बिना ही इस और 5 साल के लिए बढ़ा सकते है | इस प्रकार आप अपने पेसो को काम पर लगा सकते है |
-
SIP Plan: 4000 रुपए का प्लान जानें कितने महीने में बना देगा 10 लाख रुपए
-
2024 में इन स्मॉल कैप फंड्स पे रखें नजर, मिल सकता है दोगुना रिटर्न
- इस फसल की खेती करके लगातार 15 लाख रुपए कमाओ
क्या मात्र 417 रुपये का निवेश बना सकता है करोड़पति
आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में कम से कम 417 रूपए से निवेश चालू कर सकते है लेकिन यदि कोई व्यक्ति 30 वर्ष की आयु में PPF खाता खुलवाता है उसके बाद व्यक्ति हर साल 1.5 रूपए किस्तों के माध्यम से निवेश करता है ऐसा उसे 30 वर्षो तक करना होगा PPF में 7.10 फिसदी के हिसाब से ब्याज राशी मिलती है तो निवेश करने वाले व्यक्ति को 30 वर्ष बाद मैच्योरिटी के समय 1.54 करोड़ रूपए मिलने वाली है यदि आप पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखे तो आपकी कुल राशी खाते में 45 लाख रूपए जमा होने वाली है 30 वर्ष बाद मैच्योरिटी के वक्त जमा राशी पर कुल ब्याज 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रूपए मिलने वाला है इस प्रकार आप करोड़ के मालिक आसानी से बन सकते है और भविष्य में किसी भी प्रकार की पैसों से समन्धित समस्या का सामना नही करना पड़ेगा |