म्यूचुअल फंड है या नोट छापने की मशीन! 10,000 की SIP से बना दिया 16.5 करोड़ का फंड, जानिए डिटेल:- हेल्लो दोस्तों आप भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो लेकिन आप ऐसी स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहते हो जिसमे आपको कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा मिल सके आज हम आपको एक ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले है जिसने अपने निवेशक को इन्वेस्टमेंट रकम का दुगना पैसा कर के दिया है इस म्युचुअल फंड का नाम एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) है इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। मात्र 29 वर्ष में इस म्युचुअल फंड ने 10,000 रुपये महीने की एसआईपी से 16.5 करोड़ रुपये की केपिटल तैयार कर दी है। यह स्कीम 1 जनवरी, 1995 को लॉन्च हुई थी। आज हम इस आर्टिकल की सहायता से HDFC Flexi Cap Fund की पूरी जानकारी देने वाले है आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये |
कैसे बनेगे 10,000 की SIP से 16.5 करोड़ का फंड
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो इसमें ज्यादा जोखिम है इसके बजाय म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है यह शेयर बाजार जितना रिटर्न तो नही देता लेकिन इस स्कीम ने 2023 में बम्पर रिटर्न दिया है | HDFC Flexi Cap Fund यह स्कीम एक ओपन एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है। यह लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करती है यदि आप इस शानदार म्युचुअल फंड में निवेश करते हो इस स्कीम में आपको हर महीने 10000 रूपए की SIP करते अब तक पूरी निवेश राशी करीब 34.8 लाख रूपए होती है इस निवेश से आपका कॉर्पस 31 दिसंबर, 2023 तक 16.5 करोड़ रुपये हो चुका होता है इस स्कीम में जिस निवेशक ने 1 जनवरी 2023 को निवेश किया है टाइम पीरियड 29 वर्ष ये 2024 में समाप्त हो गये है |
Also Read
-
म्युचुअल फंड हो तो ऐसा, 10,000 के SIP ने दिया ₹1.8 करोड़ का रिटर्न; हर 3 साल में पैसा डबल
- इस योजना से किसानों को हुई मौज! घर बैठे बेच पाएंगे अपनी फसल, जानिए कैसे
यह निवेश कोनसी रणनीति फॉलो करता है
इस फण्ड की निवेश रणनीति बॉटम-अप एप्रोच पर स्थापित है इस रणनीति का उद्देश्य मीडियम से लॉन्ग टर्म में शानदार ग्रोथ करने वाली टिकव कंपनियों को चुनना है जिसमे वाजिप दाम वाले कम्पनी के शेयर पर फोकस किया जाता है HDFC Flexi Cap Fund एक रिसर्च बेस्ड इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को फॉलो करता है। म्यूचुअल फंड में पोर्टफोलियो की देखरेख फंड मैनेजर्स द्वारा की जाती है। इन सभी रणनीति पॉइंट को देखकर लोगो को इस पर भरोसा हो गया है |
आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है |