Crorepati Tips: इस स्ट्रैटेजी के साथ सिर्फ ₹2000 से शुरू करें SIP, 30 सालों में होंगे 1 करोड़ से ज्यादा के मालिक:-हेल्लो दोस्तों क्या आप भी करोड़पति बनना चाहते है यदि हाँ तो आपको कोई बहुत भारी भरकम निवेश करने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी छोटी छोटी बचत से भी करोड़पति बन सकते है बस आपको पता होना चाहिए कि कहाँ व कैसे निवेश करना है यदि आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप छोटी छोटी बचत से करोडपति बन सकते है यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट शुरू करना होगा
निवेश योजना जो आपको करोड़पति बना देगी
यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए प्रतिमाह भारी भरकम निवेश करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि निवेश की स्मार्ट स्ट्रैटेजी को अपनाने की आवश्यकता है आप चाहें तो सिर्फ 2000 रुपए की छोटी सी रकम से निवेश की शुरुआत करके भी करोड़पति बनने का सफ़र तय कर सकते हैं यहां से जानिए निवेश का वो तरिका जो आपको बहुत छोटे छोटे निवेश के साथ भी करोड़ों का मालिक बना सकती है
- क्या स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में पैसा लगाना सही है
- 70 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड के बीच में ये 5 म्युचुअल फंड है सबसे ज्यादा सुरक्षित
करोड़पति बनने के लिए आपको क्या करना होगा
यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट शुरू करना होगा म्यूचुअल फंड्स निश्चित ही मार्केट से लिंक्ड है लेकिन आज के दौर में इसे निवेश का काफी अच्छा विकल्प माना जाता है ये तमाम सरकारी योजनाओं की तुलना में कई बेहतर रिटर्न दे सकता है लंबे समय तक अगर इसमें इन्वेस्टमेंट जारी रखा जाए तो आप बहुत आसानी से करोड़पति बन सकते हैं
मात्र 2000 रुपए से SIP शुरू करके भी बन सकते हैं करोड़पति
यदि आप मात्र 2000 रुपए से भी SIP शुरू करें तो भी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं बस इसके लिए आपको एक खास पूर्वनिर्धारित योजना की पालना करनी होगी आपको 2000 रुपए से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट शुरू करना है और इस निवेश को हर वर्ष 10% के हिसाब से बढ़ाते जाना है कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप 2000 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर रहे हैं तो अगले वर्ष आपको इसमें 200 रुपए और बढ़ाना है
अर्थात आपको अगले पूरे वर्ष में 2200 रुपए इन्वेस्टमेंट करना होगा इसके अगले वर्ष में 2200 का 10% अर्थात 220 रुपए इसमें और जोड़ने होंगे और कुल 2420 रुपए वर्षभर इन्वेस्ट करने होंगे ऐसे ही आपको हर वर्ष इन्वेस्टमेंट के टोटल अमाउंट में 10% के हिसाब से बढ़ोतरी करते जाना है और इसमे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है क्योंकि समय के साथ आपकी इनकम में भी इजाफा होता ही है तो ऐसे में प्रतिवर्ष 10% रकम बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है
इस स्ट्रैटेजी के साथ आपको इन्वेस्टमेंट के पूरे 30 वर्षो तक जारी रखना है इस तरह आप 30 वर्षो में कुल 39,47,857 रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे SIP का औसतन रिटर्न लगभग 12% माना जाता है इस तरह 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 13720391 रुपए मिलेंगे इसका मतलब 30 साल के बाद आपके द्वारा निवेश किये हुए रुपए व उस पर बना ब्याज मिला कर आपको कुल 17668247 रुपए मिलेंगे इस तरह 30 वर्षो में आप करीब करीब पौने दो करोड़ रुपए के मालिक होंगे ये होता है SIP का जादू तो आज ही निवेश शुरू कीजिये और करोड़पति की रह पर कदम बढ़ाइए