Hybrid Mutual Funds: खूब लोकप्रिय हो रही हैं हाइब्रिड म्युचुअल फंड, जनवरी में आया 20,634 करोड़ रुपये का निवेश:-हेल्लो दोस्तों आजकि बढती महंगाई को मात देने के लिए और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश अतिआवश्यक हैं निवेश के अनेक रास्ते है सभी अपनी रिस्क लेने की क्षमता और निवेश करने की राशि और समय की सुविधा से निवेश करते हैं आप भी निवेश से पहले पूरी तरह से ये जांच ले कि जहाँ आप निवेश करने जा रहे है वह आपके लिए सही व सुरक्षित है उसके बाद ही निवेश करे ताकि आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई व्यर्थ ना जाए बात करे निवेश की तो आजकल हाइब्रिड म्युचुअल फंड में खूब ताबड़तोड़ निवेश हुआ है क्या आपने भी इसमे निवेश किया है यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है
सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले हाइब्रिड फंड कौनसे रहे
हाइब्रिड फंड की 2 श्रेणियां जिन्होंने सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट आकर्षित किया वे हैं आर्बिट्राज फंड और मल्टी एसेट अलोकेशन फंड
- Jal Jeevan mission Registration 2024: अपने गांव की जल टंकी पर सरकारी नौकरी लगने का अवसर, आज ही करें ऐसे आवेदन
- Samsung के बड़ी 6000mAh बैटरी वाले टॉप-3 फोन; कीमत केवल ₹9,990 से शुरू
- अगले 3 साल में पैसों की बारिश करने वाले पांच शानदार म्युचुअल फंड
- खरीदने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड? इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो मिलेगा तगड़ा फायदा!
- रिटर्न देने के मामले में सबसे आगे निकले ये म्युचुअल फंड
- एंड्रॉयड यूज़र्स को सरकार ने दी चेतावनी, कर लें ये काम नहीं तो हैकर के हाथ लग जाएगा फोन
- 70 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड के बीच में ये 5 म्युचुअल फंड है सबसे ज्यादा सुरक्षित
- 6,999 रुपये में आया जबरदस्त फोन, मिलेगी 16GB रैम और 5000mAh की बैटरी, कैमरा भी शानदार
हाइब्रिड म्युचुअल फंड
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाएं इन्वेस्टरो को बहुत पसंद आ रही हैं इन योजनाओं ने जनवरी 2024 में 20634 करोड़ रुपए जुटाए यह राशि पिछले माह के मुकाबले 37% अधिक है
ऋण या बॉन्ड फंड के लिए टैक्स कानूनों में बदलाव के बाद वैकल्पिक इन्वेस्टमेंट विकल्प के रूप में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं इन स्कीम्स में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल 1.21 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए पिछले वित्त वर्ष की समयावधि के दौरान हाइब्रिड योजनाओं से शुद्ध निकासी हुई थी
कहा निवेश करता है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम सामान्यतया इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज में और कभी कभी गोल्ड जैसी अन्य एसेट कैटेगरी में इन्वेस्ट करती हैं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा डेटा के अनुसार हाइब्रिड स्कीम्स में जनवरी में 20637 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया गया जो दिसंबर 2023 के 15009 करोड़ रुपए से बहुत ज्यादा है
क्या राय हैं एक्सपर्ट की
रिपोर्टिंग माह के दौरान हाइब्रिड फंड की दो कैटेगरी जिन्होंने सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट आकर्षित किया वे हैं आर्बिट्राज फंड और मल्टी एसेट अलोकेशन फंड आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज का कहना है कि इस कैटेगरी में इनफ्लो बढ़ने का प्रमुख कारण यह है कि इन्हें कराधान कानूनों में बदलाव के बाद एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है इसके अलावा आसान डायवर्सिफिकेशन ऑफर करने वाली मल्टी एसेट कैटेगरी इन्वेस्टरो की पसंद बन गई है
हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की यदि आप किसी में भी इन्वेस्ट करते हो तो उसमे आपको नुकसान या फायदा दोनों होने की संभावना बनी रहती हैं ऐसे में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे