Honor ने MWC 2024 में दिखाया अपना जादुई कारनामा, ये ले आये हैं AI से लैस Honor Magic 6 Pro:-हैल्लो माई डीअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसे जबरदस्त और शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जिसने लॉन्च के साथ से ही बाजार में तहलका मचा दिया है मोबाईल इतना बेहतरीन है कि हर किसी की नजर इसी पे टिकी रहती है जी हां हम बात कर रहें हैं चीनी स्मार्टफोन कम्पनी ऑनर के मोबाईल ऑनर मैजिक 6प्रो स्मार्टफोन के बारे में ये स्मार्टफोन आपको क्वालकॉम स्नेमड्रेगन 8 जनरेशन 3 प्रासेसर के साथ मिलने वाला है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको ढ़ेर सारे अन्य कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाऐंगें और क्या ये इस स्मार्टफोन में खास साथ ही जानेगें क्या रहने वाली है इसकी कीमत और बताऐंगें इसके शानदार फीचर्स इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढे़।
Honor Magic 6 Pro Smart Phone Price
यदि बात करें ऑनर मैजिक 6प्रो स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो फोन की प्राईस भिन्न भिन्न स्टोरेज एवं कलर्स के साथ डिफरेंट हो सकती है फिलहाल इस फोन के शुरूआती कीमत की बात करें तो ये आपको 1299 यूरो लगभग 116778 रूपऐ तक मिलने वाला है जो की आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है इसमें आपको 128 जीबी रैम मिलने वाली है सबसे खास बात ये स्मार्टफोन आपको 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिलने वाला है वहीं यदि इसके कैमरे की बात करें तो इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको तीन तीन रिअर कैमरे देखने मिल जाऐंगें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा वहीं 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड कैमरा एवं 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 2.5 X ऑप्टिकल जूम वहीं इसका फ्रंट कैमरा बेहद धांसू 50 मेगापिक्सल का मिलने वाला है जो की काफी शानदार है जिससे ये एक क्लिक में जबरदस्त पिक्चर निकाल के देता है
Honor Magic 6 Pro ऑपन सोर्स लामा 2 एआई मॉडल से लैस
ऑनर मैजिक 6प्रो स्मार्टफोन आपको लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर एवं ओपन सोर्स लामा 2 एआई मॉडल से पूर्णतया लैस मिलने वाला है यदि आप इसका यूज ऑफलाईन करना चाहते है तो ये आपको ऑफलाईन वर्क की भी परमिशन देता है जिस प्रकार बड़े बड़े लेख को आराम से समझने हेतू टेक्स्ट जनरेशन एवं समरी आदि टूल्स
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन की ऑंखों से कन्ट्रोल की स्पेशियलिटी
ऑनर मैजिक 6प्रो स्मार्टफोन मेकर्स ने ये महत्वूपर्ण जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में और अधिक एआई फीचर्स एड करने वाले हैं जिनमें से एक है एआई पावर्ड आई ट्रेकिंग सिस्टम फिलहाल इसकी टेस्टिंग के दौरान ये फीचर्स इसके यूजर को स्मार्टफोन के अंतर्गत एवं दूसरे प्रकार के कनेक्टेड डिवाईसेज को बिना हाथ का यूज किए सिर्फ ऑंखों की मूवमेंट से कन्ट्रोल करने की फैसेलिटी प्रोवाईड करवाने वाला है
Honor Magic 6 Pro Smart Phone Display Details
ऑनर मैजिक 6प्रो स्मार्टफोन की डिस्पले आपको फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्पले मिलने वाली है ऑनर मैजिक 6 प्रो सारी अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है जिनमें सबसे खास है मैजिक पोर्टल ये जबरदस्त फीचर यूजर के व्यवहार को जानार उन्हे पर्सनल सुझाव दे सकता है जैसे मैजिक पोर्टल किसी टेक्स्ट मैसेज में दिए गए पते को पहचान लेने से ही गुगल मैप्स ओपेन कर सकता है साथ ही इमेज बेस्ड शोपिंग एक्सपीरिएंस भी मिलेगा