बिटिया के लिए एसएसवाई स्कीम में जमा करें पैसे, 21 साल होते ही बेटी बन जाएगी करोड़पति:- हेल्लो दोस्त, आप सभी लोग जानते है कि मोदी जी के ह्र्दय में महिलाओ के लिए कितना सामान है केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्रत्व में बेटियों को बढ़ावा और आत्मनिर्भर बनाने के लिए साल 2015 में सुकन्या समृद्धि स्कीम ( Sukanya Samriddhi Yojana) को शुरु किया गया था इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य परिवार की बेटी के लिए पढाई खर्च और शादी खर्च के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा क्योकि हम आपको बता दें अगर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ बल्कि बेटी के जन्म के बाद एसएसवाई स्कीम में हर महीने 12500 रुपये का निवेश शुरु कर देते है इसके बाद बेटी जैसे ही 21 साल की होगी वह करोड़पति बन जाएगी तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको स्कीम से जुडी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है |
कितने निवेश पर मिलता है इतना ब्याज
यदि आप अपनी बेटी के जन्म के बाद एसएसवाई खाते में हर महीने 12500 या सालाना 1.50 लाख का निवेश शुरु कर देते हैं तो वह बिटिया 21 साल की होने पर करीब आपकी निवेश राशी 69 लाख हो जाएंगी यह राशी आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिए काम आ सकती है इस पूरी रकम से आप 50% पैसे बेटी की उम्र 18 वर्ष की होने पर निकाल सकते है और उसके पढाई खर्च के लिए काम में ले सकते है बाकि बच्ची रकम को 21 वर्ष पूर्ण होने पर आप प्राप्त कर सकते है केंद्र सरकार ने इस चालू फाइनेंशियल ईयर में चौथी तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें घोषित करते हुए एसएसवाई ब्याज दर 8.2 फीसदी घोषित की है। बहराल ये एसएसवाई ब्याज दर हर तीन महीने में बदल सकती है लेकिन मैच्योरिटी के समय करीब 8% का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है |
-
रेगुलर इनकम के सोर्स बनाना है तो ये विकल्प बेहतर, जाने कितना मिलेगा ब्याज दर
-
FD का बाप निकला ये 5 Felxi Cap म्युचुअल फंड , 1 साल में दिया 20 से 30% का रिटर्न
-
ADITI Yojana 2024: मिलेगा 25 करोड़ रूपये का अनुदान, जानिए अदिति योजना क्या है?
-
500 से भी कम की बचत, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 1 करोड़, ये है करोड़पति बनने का रामबाण तरीका
यदि कोई व्यक्ति 12 महीने के हर माह 12500 रूपए की क़िस्त जमा करता है या फिर एक साथ 1.5 लाख रूपए जमा करता है उस व्यक्ति को मैच्योरिटी पर करीबन 6932648 रुपये प्रदान किये जायेगे आप छोटी बचत से लाखो रूपए के मालिक बन सकते है |
लाभार्थी को इनकम टैक्स में मिलेगी छूट
सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत निवेश पर इनकम टैक्स की अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार द्वारा सबसे बड़ा लाभ टैक्स बेनीफिट का मिलता है इसमें आपको करीबन 1.5 लाख रूपए की टैक्स छुट मिलने वाली है इस पर प्राप्त ब्याज और एसएसवाई मैच्योरिटी रकम भी 100 फीसदी टैक्स मुक्त है और इस एसएसवाई स्कीम में आपको किसी भी प्रकार का जोखिम का सामना नही करना है क्योकि यह एक सरकार स्कीम है आपको 100% रिटर्न मिलने वाला है केवल आपको लगातार निवेश प्रक्रिया चालू रखनी है समय अवधि समाप्त होने के बाद आपको ब्याज समेत पूरी स्कम प्राप्त हो जाएगी |