Best Solar Panels Brand जाने किस कंपनी का लगवाएं सोलर पैनल!:-हेल्लो दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इस योजना में अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा कर आप 300 यूनिट तक फ्री बिजली इस्तेमाल कर सकते है तो क्या आप भी अपने घर पर सोलर लगवाने की तैयारी कर रहे है यदि हाँ तो आपको इस बारे में पता होना आवश्यक है क्योंकि आज के समय में सोलर पैनल से समन्धित बहुत सी कंपनीया है जैसे की टाटा पावर, सन पवार, लुमिनस, माइक्रोटेक आदि
Best Solar Panels Brand
अगर आप पड़ताल करोगे तो सिर्फ इंडिया में 100 से भी ज्यादा कंपनीया हैं जो की सोलर प्रोडक्ट्स बेचती है बेस्ट कंपनी का सोलर पैनल खरीदने के लिए आपको उस कंपनी के बारे मे पता होना बहुत आवश्यक है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है की कोनसी कंपनी का सोलर पैनल सबसे बढ़िया है और सोलर पैनल खरीदते समय किन चीजों का आपको घ्यान रखना है
- कोनसा Solar Panel सलों-साल तक चलता है? जानें सबकुछ!
- रेलयात्री ध्यान दें! घर पर कर लें मोबाइल-लैपटॉप अच्छे से चार्ज, वरना ट्रेन में प्लक लगाते ही हो जाती है सजा
Approved List of Models and Manufacturers
यह लिस्ट गवर्नमेंट द्वारा जारी होती है गवर्नमेंट सारी कंपनियो की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की फिजिकल जांच करके लिस्ट बनाती है ताकि कोई भी गवर्नमेंट प्रोजेक्ट हो तो इन्ही कंपनियो को वो प्रोजेक्ट मिल सके ALMM लिस्ट में सारी कंपनिया गवर्नमेंट सर्टिफाइड कंपनिया ही होती है
Bureau of Indian Standards
एक ऐसा महत्वपूर्ण अप्रूवल है जो की थर्ड पार्टी देती है अर्थात थर्ड पार्टी अप्रूव करती है की उस प्रोडक्ट की या ब्रांड की क्वालिटी कितनी अच्छी है इससे गारंटी मिलती है की वो प्रोडक्ट सुरक्षित है और विश्वशनीय भी
सर्टिफिकेट :-इसका अर्थ है कि कोई ऑर्गेनाइजेशन उस ब्रांड को ऑफीशियली रिकॉग्नाइज्ड किया हुआ होना चाहिए सोलर पैनल के लिए तीन सर्टिफिकेट है
सोलर पैनल की वारंटी
सोलर पैनल्स में दो तरह की वारंटी होती है पहली प्रोडक्ट वारंटी और दूसरी है परफॉर्मेंस वारंटी वारंटी में फिजिकल डैमेज सम्लित नहीं होती है सोलर पैनल्स में बस बर्ड्स होते हैं जो एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं एक भी बस बर्ड्स बार काम करना बंद हुवा तो पूरा पैनल ही काम नहीं करेगा आपने बहुत बार देखा होगा की पैनल के बीचोबीच जला हुआ ऐसा डैमेजेस जो की अपने आप हो जाता है इस स्थिति पर ही कंपनी रिप्लेसमेंट देगी सब कंपनी अलग वारंटी देती है कुछ 10 साल की तो कुछ 12 साल तक की देती हैं मात्र एक सन पॉवर ही ऐसी कंपनी है जो 25 साल की वारंटी देती है क्योंकि उसमे बस बर्ड्स होते ही नहीं है
- किसानों के लिए शानदार है ये सरकारी स्कीम, बस ₹55 प्रतिमाह जमा कराने पर मिलेगी 3000 रुपये मंथली पेंशन
परफॉरमेंस वारंटी
ये वारंटी आपको इस बात की गारंटी देती है कि जितना आपका सोलर पैनल आपको आज आउटपुट दे रहा है आने वाले वारंटी पीरियड में उसका 90% देगा
ब्रांड वेल्यू:-ऐसा ब्रांड का सोलर पैनल ख़रीदे जो बहुत एक्सपीरियंस्ड है और विश्वशनीय हो ताकि भविष्य में आपको सर्विस की आवश्यकता पड़े तो आपको वो कंपनी समय पे सर्विस दे सकें
टॉप सोलर ब्रांड
वारी सोलर पैनल:-यह कंपनी सोलर पैनल निर्माण का काम करती है यह कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट्स को कम कीमत में बेचने के लिए जाने जाती है तो ये ब्रांड सबसे टॉप है
टाटा सोलर पैनल :-ये सबसे भरोसेमंद कंपनी है जो पिछले 30 वर्ष से इंडस्ट्री में है और ये हमेशा बहुत बढ़िया परफॉर्म करती है बहुत सारी इंटरनेशनल कंपनिया इनके साथ एफिलिएट करती हैं यह कंपनी अपनी अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है
विक्रम सोलर :-विक्रम के पैनल्स हाई एफिशिएंसी के साथ आते हैं और ये पुरे विश्व में अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं ये बहुत ही एक्सपीरियंसड कंपनी है इसीलिए इनकी सर्विसिंग और प्रोडक्ट्स भी सही है