Solar Panel On Installment : किस्तों पर भी लगवाएं जा सकते है सोलर पैनल, जाने पूरी प्रोसेस!:-हेल्लो दोस्तों सरकार पर्यावरण संरक्षण और जन हित में कई योजनाए चला रही है जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके और आम जनता को भी इन योजनाओं से लाभ मिल सके ऐसी ही एक योजना है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना इस योजना के तहत लोगो को घरो की छत्तों पार सोलर सिस्टम लगवाने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी देगी लेकिन आज भी हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनकी आमदनी बहुत कम है और वो सोलर पैनल का पैसा एक साथ नहीं जुटा पाते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की आप कैसे क़िस्तो पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे किस्तों में सोलर पैनल खरीदने के लिए कई रास्ते हैं पर हम आपको यहाँ पार सिर्फ दो रास्ते ही बताने वाले है जो बहुत ही आसान और सुविधाजनक है
किस्तों में सोलर पैनल खरीदेंने से पहले ध्यान दे
किस्तों पर सोलर पैनल खरीदना आपको बहुत ही आसान लगता होगा लेकिन इसमें हमें कुछ अतिरिक्त पैसा भी खर्च करना होता है क्योंकि जो कंपनी आपको सोलर पैनल किस्तों में देती है वो उन किस्तों पर कुछ प्रतिशत चार्ज लगता है
सोलर पैनल के अधिकृत डीलर से बात करके EMI बनवाएं
अगर आपको किस्तों पर सोलर पैनल लेना है तो आप अपने नजदीकी अधिकृत सोलर डीलर से इस विषय पर बात कर सकते है उन्हें कुछ आवश्यक कागजात देने होंगे और फिर वो डीलर आपको EMI पर सोलर दे देंगा लेकिन EMI बनवाते समय इंटरेस्ट के ऊपर अवश्य ध्यान दें क्योंकि आपको यह पता होना आवशयक है कि कितने माह का EMI में
क्रेडिट कार्ड द्वारा किस्तों में सोलर पैनल खरीदें
अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो फिर सोलर पैनल की क्या बात आप कोई भी सामान किस्तों में खरीद सकते हैं और मासिक किस्तों में धीरे धीरे करके पैसे चुकत कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड से किस्तों में सोलर पैनल खरीदने के लिए आप कोई भी ई-कॉमर्श वेबसाईट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि से ऑनलाइन सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी खरीद सकते है
अमेजॉन से किस्तों पर सोलर पैनल कैसे खरीदें
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में अमेज़न एप्प को ओपन करना है
- अब कितना वाट का सोलर पैनल चाहिए उसे खोजना है
- इसके बाद EMI आप्शन पर क्लिक करें और जांच करे कि आप सोलर पैनल के लिए कितने माह तक का EMI बनवा सकते हैं और उस पर कितना शुल्क देना होगा
- अब अलग अलग बैंकों का क्रेडिट कार्ड का विकल्प दिखेगा आपके पास जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उस पर क्लिक करें
- यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आप उस पर क्लिक करे और जान पायेंगे कि आप तीन माह से लेकर 12 माह तक का EMI बनवा सकते हैं
- उस पर आपको इंटरेस्ट के रूप में कुल पैसो पर 15% से लेकर 16.5% तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है
- उसके बाद जिस प्रकार सामान्यतया कोई भी चीज इन वेबसाईट से खरीदते है वही प्रक्रिया अपनानी है बस पेमेंट मोड़ में क्रेडिट कार्ड का आप्शन चुनना है और सोलर पैनल खरीद लेना है