Insurance Scheme:- हेल्लो दोस्तों, सरकार द्वारा एक शानदार इंश्योरेंस स्कीम का आयोजन किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना है इस बिमा योजना के तहत आपको 2 लाख रूपए तक का जीवन बिमा (लाइफ इंश्योरेंस ) कवर प्रदान किया जाता है यदि किसी व्यक्ति की म्रत्यु जो जाती है उस मर्त व्यक्ति भारतीय सरकार की इस स्कीम में अपना लाइफ इंश्योरेंस बिमा होता है जिसे महज 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपये का लाइफ कवर मिलता है। इस योजना से सालाना प्रीमियम के भुगतान के आधार पर 1 जून से 31 मई तक कवरेज वैलिड रहता है। वो भारतीय जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है और जिनका बचत खाता बैंक यता पोस्ट ऑफिस में है वो इस लाइफ इंश्योरेंस पालिसी का लाभ ले सकता है यदि आप इसमें इंश्योरेंस करवाते है तो आपके खाते से हर साल ऑटो डेबिट के माध्यम से पैसे निकाल किये जायेगे यह पैसे हर साल 31 मई को डेबिट किये जाते है यह एक साल का जीवन बिमा है आपको हर साल इसे रिन्यू करना होगा तो आइये हम आपको विस्तार से प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना के बारे में बताने वाले है |
कहाँ से उठाये इंश्योरेंस स्कीम का लाभ
इस स्कीम के तहत सालाना प्रीमियम के भुगतान के आधार पर 1 जून से 31 मई तक कवरेज वैलिड रहता है। भारतीय जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ आप सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की बीमा कंपनियों के जरीये प्राप्त कर सकते है यह योजना शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के साथ टाई अप है आप इन बेंको में जाकर बिमा पालिसी खरीद सकते है यदि आप इस प्रकार के इंश्योरेंस प्लान अपने जीवन में करते है तो आपके साथ किसी भी प्रकार का हादसा हो जाता है तो आपके परिवार को इंश्योरेंस स्कीम का लाभ दे किया जायेगा उने किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता से झुजना नही पड़ेगा |
-
Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250, 500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए
- PM Kisan 17th Installment Date: 17वी क़िस्त की तिथि जारी, यहाँ से चेक करें
बिमा योजना के लिए कोन है एलिजिबल
- जो भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18-50 वर्ष है और उनके नाम का बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए वे सब भारतीय जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ उठा सकते है |
- उन्हे प्रीमियम की भुगतान के तहत 55 साल की आयु तक लाइफ कवर का जोखिम बना रहता है।
- सरकार ने बिमा इंश्योरेंस पर अधिक ध्यान दिया है और भारतीय जीवन ज्योति बिमा योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी |
देय प्रीमियम को समझ लीजिए
यदि आप आवेदन जून, जुलाई और अगस्त में करते है तो आपको 436 रुपये का पूरा सालाना प्रीमियम देना होगा वही अगर आप सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में आवेदन करते है तप आपको 342 रूपए का प्रीमियम देना होगा | अगर आप दिसंबर, जनवरी और फरवरी में नामांकन कराते हैं तो 228 रुपये प्रीमियम देय है। आखिर में अगर आप मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन कराते हैं तो 114 रुपये आपका प्रीमियम देय होगा।