राजस्थान में 1.62 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन खतरे की जद में, सामने आई ऐसी चौंकाने वाली जानकारी:- हेल्लो दोस्तों, आज का यह आर्टिकल गैस कनेक्शन उपभोक्ता के लिए जरुरी खबर लेकर आया है नियम के अनुसार हर उपभोक्ता को हर पांच में रसोई गैस कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना अनिवार्य है लेकिन पिछले पांच वर्ष में राजस्थान में कुल 1 करोड़ 77 लाख कनेक्शन में से सिर्फ 15.20 लाख उपभोक्ताओं ने ही सुरक्षा जांच करवाई है LPG गैस कनेक्शन को किसी भी प्रकार की चिंता नही है और गैस उपभोक्ता इस प्रकार के लिए जागरूक नही है नियम के अनुसार हर व्यक्ति को अपना घर का गैस कनेक्शन 5 वर्ष में सुरक्षा जांच करवाना बहुत जरुरी है तो आइये जानते है की किस प्रकार आप गैस कनेक्शन को प्राप्त कर सकते है |
LPG connection:- यदि हम बात करे गैस कनेक्शन की तो बीते 5 वर्ष में कुल 1 करोड़ 77 लाख कनेक्शन में से सिर्फ 15.20 लाख उपभोक्ताओं ने ही सुरक्षा जांच करवाई है। इस तरह करीब 1.62 करोड़ कनेक्शन खतरे के सिकार में है यदि किसी के घर में गैस कनेक्शन तकनीकी खराबी के कारण हादसा हो जाता है तो सुरक्षा जाँच के आभाव से पीडिता परिवार को मुहावजा नही मिलेगा और वही अगर आप हर 5 वर्ष में गैस कनेक्शन की जाँच करवाते है तो किसी भी प्रकार का हादसा होने पर कंपनी द्वारा परिवार के सदस्य की म्रत्यु होने पर 6 लाख रूपए मुहावजे के रूप में वितरित किये जायेगे |
वेसे तो LPG कंपनी को खुद उपभोक्ता के घर जाकर गैस कनेक्शन की जाँच करनी चाहिए इसके अलावा उपभोक्ता खुद अपने नजदीकी गैस एजेंसी से सम्पर्क कर गैस कनेक्शन की जाँच करवा सकते है जांच के लिए वितरक का मैकेनिक उपभोक्ता के घर पर आकर गैस चूल्हा, रबर पाइप, रेगुलेटर, सिलेंडर तथा संबधित सभी उपकरणों की बारीकी से जांच करता है फिर वो आपको सही जानकारी देता है |
-
क्यों करना 10 वर्ष का इंतजार जब हर महीने होती है म्युचुअल फंड से अच्छी कमाई
-
Solar Panel On Installment : किस्तों पर भी लगवाएं जा सकते है सोलर पैनल, जाने पूरी प्रोसेस!
गैस अधिकारियो और कर्मचारी का यह दावा किया जा रहा का कि हम जाँच के लिए जाते है तो हमे उपभोक्ता द्वारा मना कर दिया जाता है क्योकि उपभोक्ता जांच शुल्क और अन्य खर्चों के डर से वे मैकेनिक को लौटा देते हैं। ऐसे में जांच नहीं हो पाती तो आइये जानते है की कितने रूपए गैस जाँच शुल्क लगता है |
236 रुपए है जांच शुल्क
गैस कनेक्शन जाँच के लिए कंपनियां उपभोक्ता से जीएसटी समेत कुल 236 रुपए शुल्क लेती है यह राशी जाँच करवाने के लिए दी जाती है आपको केवल 5 वर्ष में 1 बार गैस कनेक्शन जाँच करवाना है यदि आप इस प्रकार की जाँच करवाते है तो आपको बिना किसी शुल्क के बिमा प्रदान किया जाता है इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का हादसे होने की सम्भावना नहीं होगी यदि हादसा हो जाता है तो सरकार द्वारा म्रत्यु होने वाले व्यक्ति के परिवार को कम से कम 6 लाख रूपए की राशी प्रदान करती है कंपनी द्वारा आपको यह बिना किसी खर्च के यह बिमा प्रदान किया जाता है इसमें आपको जाँच कनेक्शन की रसीद की जाएगी आप जल्द से जल्द इस गैस कनेक्शन की जाँच करवा सकते है |